Name of Complainant | |
Date of Complaint | November 22, 2020 |
Name(s) of companies complained against | Amazon India |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैंने अमेजन के से एक स्पार्क्स शूज आर्डर आईडी 405-5577444-2656364 किया था जिसको मैंने छोटी साइज के कारण मैंने उसको रिटर्न कर दिया था जिसका मुझे रिफंड आना था और अमेजन ने बोला था कि 12 अक्टूबर तारीख को उनकी तरफ से रिफंड कर दिया गया है जिसका मुझे रिफण्ड REFERENCE NO. 028613275061 मिला लेकिन 20 तारीख को मैंने दोनों से सम्पर्क किया लेकिन दोनों एक दूसरे पर बात टाल रहे हैं और मैंने बैंक से एक कंप्लेंट दर्ज करवाई थी तो बैंक ने जांच कर बताया था कि मर्चेंट का एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उनकी तरफ से ऐसा कोई भी इस रेफरेंस नंबर से ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और मैंने आज अमेजन और पेटीएम दोनों को कॉल किया लेकिन दोनों ने अपनी तरफ से मना कर दिया जिसमें पेटीएम बोल रहा था कि अमेजन की तरफ से कोई ऐसा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और अमेजॉन बोल रहा है कि बैंक के सर्वर में अटका हुआ है तो बैंक ही इसमें कुछ कर सकता है हम कुछ नहीं कर सकते और मैं 1 महीने से इस चक्कर में परेशान हो चुका हूं और कम से कम 30 से 25 बार उनको कॉल कर चुका हूं लेकिन दोनों एक दूसरे की बात टाल टाल कर 1 महीने से ज्यादा गुजार दिए हैं कई बार दोनों बोलते हैं कि कॉल बैक अरेंज करवा रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई बैक कॉल बैक नहीं आता है तो कृपया जल्दी से जल्दी मैटर को Solve करें ।
मुकेश कुमार
9672575365
Image Uploaded by MUKESH KUMAR: