Online mobile selling fraud

Name of Complainant Aditya singh
Date of ComplaintJune 12, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Aditya singh:

श्रीमान डीआईजी महोदय

इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम

विषय इंटरनेट पर ठगी का शिकार होने और साइबर क्राइम बाबद।।

महोदय निवेदन है कि मेरा नाम आदित्य सिंह सोलंकी पिता श्री अजीत सिंह सोलंकी 246 श्री नगर एक्सटेंशन इंदौर है।। पिछले दिनों www.eazeephone.com वेबसाइट द्वारा अपनी वेबसाइट पर मोबाइल सेल लगने का प्रमोशन दिया गया ।। जिस पर से मेरे द्वारा वेबसाइट से Krypton x2 pro मोबाइल फोन जिसकी कीमत 4479 ₹ बताई गई थी ।।जिसे मैंने 09 जून 2020 को 5:45 pm पर ऑर्डर क्रमांक 309217239 और पेमेंट आईडी क्रमांक 10 4888 59859 को payubiz कंपनी के माध्यम से अपने पेटीएम अकाउंट से भुगतान किया।। उक्त लेनदेन संबंधी समस्त रसीदें नीचे संलग्न है।। भुगतान करने पर मुझे इंटरनेट पर पैड रिसिप्ट और आर्डर नंबर दिया गया, लेकिन इस मार्फत ना तो कोई msg आया और ना ही मोबाइल भेजने संबंधी कोई ईमेल।। और ना ही मुझे कोई मोबाइल प्राप्त हुआ।। अतः महोदय से निवेदन है उक्त कंपनी द्वारा मेरे साथ ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।। उक्त वेबसाइट पूर्णता फर्जी होकर मेरे और हजारों लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी को अंजाम दे रही है।। इसलिए मेरा महोदय से निवेदन है उक्त वेबसाइट के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में कार्रवाई करने और मेरी अमानत मुझे दिलाने में मदद करने का कष्ट करें।।

  • आदित्य सिंह

Image Uploaded by Aditya singh:

Online mobile selling fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *