Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 18, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Cyclone mall(colour prediction game) |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोदय आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे मेरे टेलीग्राम एकाउंट पर cycloan official mall नामक ग्रुप से जोड़ा गया जहां पर मुझसे आग्रह किया गया कि आप इसमें 1000 रुपये इन्वेस्ट करके लाखों काम सकते हैं में इनके कथानुसार इसमें जॉइन किया ,एक दिन अचानक से इन्होंने एकाउंट खाली दिख दिया तो इस ग्रुप की एडमिन नेह यादव को टेलीग्राम पर मैन रिक्वेस्ट की तो इन्होंने वापस पूरे पैसे इसमें डाले,फिर खेलने के बाद रुपये जीतने पर मैंने 16 सितंबर 2023 को 1070 रुपये निकासी की रिक्वेस्ट की जो इनकी तरफ से खारिज कर दी गयी वापस एप्पलीकेशन में वो डाल दिये गए।आज 19 सिंतबर 2023 की सुबह 11 बजे के गेम में जिसमे की नेह यादव द्वारा निर्देशन में गेम खेल और मैंने 2087 रुपये जीते जो कि एप्लीकेशन में दिखने लगे,तत्काल मैन 1100 रुपये निकशी हेतु लगा दिए।cycloan mall द्वारा मेरा एकाउंट मुझे बिना किसी कारण बताये blocked कर दिया है अब वह ओपन ही नही हो रहा है।कृपया इस धोखाधड़ी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें।
Image Uploaded by SATYENDRA SINGH BHADAURIA: