Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 23, 2021 |
Name(s) of companies complained against | Flipkart |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Dear,sir
मेने फ्लिप्कार्ट से ओप्पो का फोन ऑर्डर किया था जो कि मुझे 8 अगस्त को फ्लिप्कार्ट कि तरफ से मेरे पते पे मुझे डिलीवर दिया गया मैंने जब वो बॉक्स खोला तो उसमें उसमे किसी और कंपनी का फोन मिला ह ओर बॉक्स के अंदर उस फोन के साथ किसी ओर आदमी का पता भी ही मैने फ्लिप्कार्ट पे 8अगस्त से लगातार उसे वापस करने की रिक्वेस्ट लगा रहा हु जोकि फ्लिप्कार्ट कि तरफ से बार बार कैंसल कि जा रहि ह और अब मेरा फ्लिप्कार्ट अकाउंट भी फ्लिप्कार्ट कि तरफ से बंद कर दिया गया ह मैने जितनी बार वापसी कि रिक्वेस्ट लगाई फ्लिप्कार्ट वालो से बात भी कि उन्होने बोला उसी हिसाब से मैंने उन्हे मेरी आईडी (आधार कार्ड) उन्हें फ्लिप्कार्ट पे ईमेल किया मैने फोन के पैसे पहले ही अपने अकाउंट से कटा दिए थे अब फ्लिप्कार्ट वाले ना तो मेरी कॉल उठा रहे ह ना ही फ्लिप्कार्ट अप में भी उनसे कोई बात हो रही ह मेरे पास बॉक्स खोलने का और जो उसमे फोन निकला ह और उत्तर प्रदेश वाले का पते की रसीद अभी भी मेरे पास ही ही.
आप से निवेदन ह कि आप मेरी सहयाता करे मेरे साथ ठगी होने से मुझे बचाए.
Shyam Lal
7014093781