Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 4, 2018 |
Name(s) of companies complained against | Vodafone, Vodafone Complaints |
Category of complaint | Mobile Phone |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
- नमस्ते सर 97190 67 903 सर इस नंबर में पिछले 4/5 महीने से ऑल आउटगोइंग कॉल बेरिंग एक्टिव है सर वह इन एक्टिव होना है इन एक्टिव करने के लिए वह चार अंक का पासवर्ड मांगता है जो मेरे पास नहीं है सर इसके लिए मैंने कॉल सेंटर में बात की उन्होंने भी मुझे नहीं बताया फिर मैंने मिनी स्टोर में बात की उन्होंने भी मुझे कोई समाधान नहीं दिया इसलिए सर मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं इस नंबर पर सिर्फ कॉल आती है आती है जाती नहीं प्लीज कृपया करके मेरे इस नंबर को पुणे चालू करें और यदि नहीं तो मुझे पोर्टिंग कोड भेज दे मैं दूसरी कंपनी चेंज कर लूंगा