Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 25, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Entry desk pvt ltd. |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
Entry Desk Pvt. Ltd इस कंपनी द्वारा फ्रौड कार्य किया जा रहा है इसकी वेबसाइट का लिंक https://entrydeskpvtltd.com/app/user/login.html है और इसका पता Entry Desk Pvt. Ltd. : #497, 3rd Stage, 3rd Phase, Kathreguppe, Bengaluru, Karnataka – 560085
धमकी देने वाले मुख्य व्यक्ति आशीष राणा मोबाइल – +919599162635 , इस कंपनी के रवि कुमार टेक्निकल टीम मो 0 – 9546831863 और इनके सीनियर शुभम का मो0 – 9599681567 है
रवि कुमार ने हमे फोन करके कहा की आप वर्क फ़्रोम होम करना चाहते है! मैं बोला क्या वर्क उसने कहा कुछ ज्यादा नहीं बहुत सेंपल कार्य है आपके पास लैपटाप या डेस्क टॉप होना चाहिए , मैंने कहा मेरे पास लैपटाप है उसने कहा की आप वर्क कर सकते है , सेंपल वर्क है अपने लैपटाप से आई डी लॉगिन करके कंपनी का प्रोजेक्ट पूरा कर सकते है उसमे आपको 700 फॉर्म पी डी एफ दिया जाएगा और आपको सिर्फ बारह कालम भरना होगा 6 दिन मे पूरा करना होगा एक पेज को करने मे 1-2 मिनट लगेगा 70 फॉर्म गलत हो जाते है तो भी आपको पूरा पेमेंट मिलेगा 25 *700= 17500 मिलेगा और आपको कोई चार्ज नहीं देने होंगे फ्री आफ कॉस्ट है , मैंने कहा ठीक है पर जब इनका वर्क पूरा हो गया तब इनके सीनियर बोल रहे वर्क सही नहीं है आपको 4000 देकर नयी आई डी लेनी होगी और वर्क फिर से पूरा करना होगा अगर नहीं किया इससे ज्यादा भरना होगा आपके पास नोटिस जाएगा इस तरह की धमकी देते है अतः आपसे अनुरोध है इस तरह के स्केम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्य वाही की जाय !

Same happend with me did you got any response ?