Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 1, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Xpressbees |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
दिनांक 29 जून 2022 को xpressbees की तरफ से मेरे मोबाइल नंबर 7409827899 पर मैसेज आया कि आपका प्रॉडक्ट जल्द से जल्द मिल जायेगा।
जब मैंने AWB :- 14227822068605 ट्रैक किया तो आउट फ़ॉर डिलीवरी दिखा रहा था,
फिर मैंने मैसेज बॉक्स में से डिलीवरी बॉय को कॉल किया तो उसने बोला कि मैं आज नहीं आऊंगा, कल आऊंगा प्रॉडक्ट देने ।
मैंने कहा ठीक है । कल जल्दी आ जाना भाई साहब,
फिर दोपहर को उसी दिन 3:03PM पर प्रॉडक्ट डिलीवर हो गया है,, मैसेज आया,,
यही मैसेज मेरे पापा जी के नम्बर पर भी आया 3:03 PM पर, उनके नम्बर 9536885400 से भी parcel AWB:- 14227822013478 आ रहा था, लेकिन यह दिक्कत हो रही है,, कस्टमर केयर से बात की उन्होनें शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन अभी जबाब नहीं आया ।
एक पार्सल मेरे नाम पते से और एक मेरे पापा के नाम से प्रीपेड ओर्डर था ।
xpressbees के खिलाफ इंटरनेट पर बहुत ज्यादा शिकायत हैं,, लोग परेशान हो चुके हैं ।
हमारे प्रीपेड ओर्डर थे । हमें न्याय चाहिए,,