Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 10, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Paytm post paid |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
sooraj pal singh
Mon, Mar 20, 11:39 AM
to crpc
Sir,
नमस्कार सर
सर यह पेटीएम ऐप वाले मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ₹5000 हमने तुम्हारे अकाउंट में पोस्टपेड में डाले थे उसका पेमेंट कराइए जब उन्होंने मुझे बार-बार परेशान किया तो मैंने परेशान होकर ₹6000 इन को दे दिए मिस्रिया राठौर ने मुझे फोन करके कहा कि आप ₹6000 जमा कर दीजिए आपका बैलेंस क्लियर कर दूंगी और कुछ आपको नहीं देना है बाकी सब की छूट मिल रही है आपको कंपनी छोड़ दे रही है मैंने ₹6000 देकर अपना अकाउंट क्लियर करवाया मुझे मेल भी आया कि आपका अकाउंट मैंने जीरो कर दिया है बाकी ऐप से 7 अगस्त तक हट जाएगा लेकिन 7 अगस्त 2022 के बाद भी मेरा पेटीएम एप से अकाउंट क्लियर नहीं हुआ और आप मुझे फोन से धमका रहे हैं कि आप ₹8700 दीजिए नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सर मैंने 5000 की ₹6000 दे दिए जो कि मैंने लिए भी नहीं थे इनके अनुसार इन्होंने खुद ही मेरे अकाउंट में पैसे डाले जो पैसे खत्म हो गए उसके बाद भी मैंने उनको ₹6000 पेमेंट कर दिया फिर भी मुझे निम्न नंबरों से ( 98880004550 , 726642200, 726647400, 9646001180 , 9888004116 all are Paytm no )धमका रहे कि आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सर आपसे अनुरोध है कि मेरी समस्या का समाधान करें और इनके प्रति कोई कार्रवाई करें उचित कार्रवाई करें धन्यवाद
Please help me