Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 3, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Phone Rupee, Safety Rupee |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सेवा मै,श्रीमान
महोदय ,
सविनय निवदेन इस प्रकार से है , कि मैंने अपने मोबाइल से एक लोन अप्लीकेशन डाउनलोड की जिस से मेने लोन लिया जो की केवल 7 दिन के लिया ही दिया गया फिर कंपनी से कॉल आती है की लोन का भुकतान करो जिस पर कस्टमर केयर मुझे भुकतान के लिया लिंक भेजता है और मई उस का भुकतान कर देता हु और सभी लोन का भुकतान कर देता हु जो उस अप्लीकेशन के द्वारा मुझे दिया गया था उस के बाद में कस्टमर केयर को उन लोन को अपडेट करने के लिया बोल देता हु फिर मुझे 5 दिन बाद फिर फ़ोन आता है की तुमरा लोन का भुकतान अभी नहीं हुवा है तुम लोन का भुकतान तुरंत करो नहीं तो तुम्हारे जितने बी कांटेक्ट नंबर है उन सभी में कॉल करके तुम को बदनाम कर देंगे में सभी डॉक्यूमेंट और मैसेज अटेचेड कर के भेज रहा हु
कृपया आप ऐसे लोगो पर उचित करवही करने की कृपा करे !
मोबाइल लोन अप्लीकेशन का नाम — SAFETY RUPEE जिस के द्वारा लोन देने वाले अप्लीकेशन 1 – PHONE RUPEE , 2 – REAL LOAN , 3 – RUBIK MONEY जिस में मैंने तीनो की पेमेंट कर दिया था अब मुझे PHONE RUPEE मुझे कॉल कर के परसन कर रहा है की लोन का भुकतान करो
मोबाइल नंबर जिन के कॉल आने पर मैंने भुकतान किया था वो मेरा फ़ोन नहीं उठता रहे है 1 – 9822833879 और 2 – 9477689360 है और जो मुझे कॉल कर रहा है वो नंबर – 9599038275 है और 8130475528 है जो मुझे बहुत परेशान कर रहे है
मुकेश कुमार
7906244536