Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 27, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Glory Loan (Equator Invest Private Limited) |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरे द्वारा इस app पर लोन के लिए प्रोफाइल बनायीं गयी और लोन के लिए अप्लाई नही किया गया पर अगले ही दिन बिना मेरे किसी कन्फर्मेशन के इस लोन एप्लीकेशन के द्वारा मेरे बैंक अकाउंट में लोन राशि 2750 रूपए ट्रांसफर की गयी, और आज दिनांक 27/08/2022 इनकी कंपनी executive के द्वारा मुझे कॉल करके और मेरे WhatsApp पर मेरे फ़ोन के सभी save contacts नंबर की details साझा की जाती हैं और blackmailing की जाती हैं की यदि मैंने इनके द्वारा दिया गया लोन का भुगतान नहीं किया तो ये मेरी लोन details मेरे सभी करीबी लोगों के साथ साझा कर देंगे।
इनके द्वारा जिस नंबर का प्रयोग blackmailing करने हेतु किया जा रहा हे वो नंबर यह है – (+84 926488074) यह एक वियतनामी नंबर हैं।
इनके द्वारा साझा की गयी डिटेल इस प्रकार हैं –
Order number (loan Id ) – no. 910737436126064
loan time – 23/08/2022 time 08:00:08
repayment amount – 5000 /-
Repayment upi id – paytmqr2810050501011g15zahl1sfh@paytm
इनके द्वारा की गयी blackmailing से बहुत से लोगों को समस्यांओं का सामना करना पड़ा है।
यह application पूरी तरह से fraud हैं और ना ही इसका कोई रिकॉर्ड customer service मौजूद हैं।
मेरा आप से निवेदन हैं की इस तरह की fraud लोन applications के खिलाफ और Glory Loan (Equator Invest Private Limited) के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जाये और इसे Google play store से हटाया जाये, और भी बहोत से लोग हैं जिन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ा हैं, आप इसकी जांच Google play में मौजूद application reviews में भी देख सकते हैं।