Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 14, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Full coin LONAVATH SAIDULU |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
प्रिय श्रीमान जी,
जैसा कि मैंने full coin app का एड देखा जिसमे बताया गया कि यहां आपको लोन पर बहुत कम ब्याज लगता हैं। तो मैंने आजमाने के लिए app install कर लिया और सारी डिटेल भर दी pan card नंबर और आधार कार्ड की फोटो भी दी इसके बाद मैने देखा की वहा 9000का लोन दिया जा रहा है और नीचे लिखा था 7043 रूपये प्रोसेसिंग फीस के लगेंगे तो मैंने उसे decline कर दिया पर गलती से पता नही कैसे लोन अप्रूड हो गया। तो मैंने ईमेल से एसएमएस द्वारा लोन नहीं चाहने हेतु अवगत करा दिया पर एसएमएस का जवाब काफी देर बाद आया की अब आपका लोन अप्रूव हो गया है ये कैंसिल नही होगा और मुझे 9000 रूपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए मैंने दुबारा app open कर के देखा तो वहा repye के ऑप्शन में 15412 रुपए आ रहा है जो भी 7 दिनों में पे करना बताया जा रहा हैं। और app ka screenshot भी नहीं लिया जा रहा है। जिससे मैं उसकी स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध नहीं करा सकता। please sir help me