Fraud company PG TECHONOGIES GUJRAT

Name of Complainant Manmohan Singh
Date of ComplaintSeptember 8, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Manmohan Singh:

महोदय/महोदया,
दिनांक 21/08/2020 को मुझे 7265862661 नंबर से एक कॉल आई थी जानकारी करने पर उसने अपना नाम आरोही पटेल बताया। उसने मुझे व्हाट्सएप मैसेज भी किए। उसने बताया कि वह PG TECHNOLOGIES, Located at 41-A Anushka Complex, Nr Sanskriti Hall, Kheda Gujarat और मुझे एक ऑनलाइन जॉब ऑफर करना चाहती है। मैंने काम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मुझे डाटा फीडिंग का काम करना होगा। और मुझे कोई अग्रिम जमानत राशि जमा नहीं करनी होगी। जमानत स्वरूप कुछ राशि आपकी सैलरी से थोड़ी थोड़ी करके काट ली जाएगी जिससे तुम्हें उसका भार भी नहीं लगेगा। मैं उचित जानकर काम करने लगा। काम करने के लिए मुझे एक वेबसाइट http://Survey: report.us एक यूजर नेम C2108202046627 तथा एक पासवर्ड GH9JF उपलब्ध कराया गया। मैं प्रतिदिन दिया जाने वाला काम करने लगा।

दिनांक 05/05/2020 को मेरे पास 9175551377 व 9157203321 नंबरों से बारी बारी कॉल करके कहा गया कि तुम समय सीमा के अंदर अपना काम नहीं कर पाए हो जिसके लिए आपको पेनाल्टी के रूप में ₹8500 की राशि भरनी होगी। उसको मैंने ऑनलाइन जमा कर दिया। उसके बाद उन्होंने पॉलिसी एग्रीमेंट तोड़ने के नाम पर मुझसे फिर 15950 ऑनलाइन माध्यम से दबाबपूर्वक जमा कराए।
इस सबके बाद भी मुझे बार बार कॉल करके डराया धमकाया जा रहा है और भिन्न भिन्न कारण बता कर मुझसे शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

अतः महोदय/महोदया जी से प्रार्थना है कि धन वापस दिलाने में मेरी मदद करने की कृपा करें तथा उक्त धोखेबाज जालसाजों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि ये जालसाज़ अन्य लोगों को अपना शिकार न बना सके।

Image Uploaded by Manmohan Singh:

Fraud company PG TECHONOGIES GUJRAT

One thought on “Fraud company PG TECHONOGIES GUJRAT

  1. हेलो दोस्तों
    मैं आप लोगों को इस छोटे से मैसेज में समझता हूँ इसके बाद भी अगर कोई समस्या या कुछ भी दिक्कत आये तो मुझे सिर्फ व्हाट्सएप्प 09389654777 पर मैसेज करियेगा।
    अपने देश में अभी डिजिटल एग्रीमेंट का कोई नियम नहीं है यह बात मैंने हर एक जगह पूछी है। कभी भी कोई एडवोकेट या क्राइम ब्रांच वाला आपको कॉल करके पैसे की डिमाण्ड नहीं करेगा न ही कोर्ट की नोटिस ईमेल या व्हाट्सएप्प पर आती है ये पूरा पूरा फ़्रॉड्स है और इनके लोग भी फ़्रॉड्स है इनकी बातों पर यकीन न करें और न ही इनको पैसे दे। आप लोग इनके फ़ोन कॉल, फ़ोन मैसेज, व्हाट्सएप्प मैसेज, ईमेल सभी को नजरअंदाज करें और इनकी धमकियों भरी फ़ोन कॉल से न डरे ये लोग कुछ नहीं कर सकते आपका सिर्फ धमकियां देते है।
    धन्यवाद
    आकाश श्रीवास्तव
    सत्यमेव जयते
    ———————————————
    Hello friends,
    I understand you guys in this small message, even after this, if there is any problem or any problem, then just message on My WhatsApp 09389654777.
    There is no rule of digital agreement in my country right now, I have asked this thing everywhere. Never, no advocate or crime branch will call you and demand money, nor does the court notice come on email or WhatsApp, it is a complete fraud and its people are also frauds, do not believe their words nor give them money. . You people ignore their phone calls, phone messages, WhatsApp messages, emails, and do not be afraid of their threatening phone calls, these people cannot do anything but you only threaten them.
    Thanks
    Akash Srivastava
    Satyamev Jayate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *