Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 15, 2021 |
Name(s) of companies complained against | DATA SECURING SYSTEM |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरे WHAT’S UP पर मैसेज आया DATA SECURING SYSTEM से कि 600 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये तो आपको 6 दिन के बाद RS.21700.00 मिलेंगे और मैंने ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू कर दिए इसके बाद अगले दिन उनकी वेबसाइट काम करते हुए बंद हो गई उसके बाद दोबारा लॉगिन करने लगा तो यूजर ID BLOCKED हो गयी फिर मैंने उनकी इ-मेल पर मैसेज किया उसके बाद मेरे पास कॉल आयी कि मुझे यूजर ID को UNBLOCK करने के लिए RS.4500.00 देने है तभी आप ऑनलाइन फॉर्म भर का काम कर पाएंगे फिर 6 दिन के बाद मुझे वकील की कॉल आती है कि आपको RS.5800.00 का तुरंत भुगतान करना होगा और मुझे कोट नोटिस की धमकी दी मैंने भयभीत होकर RS.5800.00 का भुगतान कर दिया इसकी मेरे पास रसीद भी है फिर थोड़ी देर बाद मुझे मैसेज आया की आपको 11 महीने का कॉन्ट्रैक्ट था तो आपको 10 महीने की रकम ओर देनी है और अब कह रहे है की मुझे कोट आना होगा और कंपनी का LOSS भरना होगा तो कृपया मेरी मदद करे
Image Uploaded by VIKAS:
Just block them don’t reply at all if still need help email
zeeyakhan53@gmail.com
Don’t pay anything to them they are just threatening you for money only and they can’t do anything so if you need any help mail me on kumarshrivastav91@gmail.com . I will help definitely.