Amazon mall

Name of Complainant Devendra Kumar
Date of ComplaintSeptember 13, 2022
Name(s) of companies complained against
Category of complaint E-Com & Retail
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Devendra Kumar:

सर 23 जुलाई 2022 को मुझे वाट्सएप्प मैसेज +63-9616766903 इस नंबर से प्राप्त हुआ जिसमे बताया गया की आप घर पर बैठकर कुछ कमाई कर सकते है। जिसमे आपको कुछ रूपए लगाकर amazone से प्रोडक्ट आर्डर करके कमीशन प्राप्त कर सकते है। उनके द्वारा मुझे एक लिंक https://285968.com/Mine बताया गया जिसपे ये कार्य करना था। उसपे बताया गया की जब आपlevel पे काम करोगे वहाँ आपकमीशन प्राप्त कर सकते है। सुरु में उन्होंने पहले छोटे छोटे 200 और 500 रुपयों की मांग की फिर जिस पर उन्होंने कमीशन भी दिया। जब मै level 3 पर गया वहाँ पर मुझे कहा गया की आपको कम से काम आपको 3 प्रोडक्ट लेने होगा, फिर पूरा पैसा आप का कमीशन के साथ लौटा दिया जाएगा, जैसे ही मैंने 3 प्रोडक्ट आर्डर कर लिया वह पे कहा गया की आपका अभी 100% नहीं हुआ आपको अभी एक और प्रोडक्ट खरीदना होगा इस तरह उन्होंने मुझसे 4 प्रोडक्ट खरीद वाए और कहा गया की आपका अभी 91% हुआ और आपको एक और प्रोडक्ट लेना होगा जिसे आपका टोटल 100% हो जाएगा और आप विथड्रॉ के लिये अप्लाई कर सकते है। जब मैंने 5 प्रोडक्ट ऑर्डर कर लिया तो हिडन टास्क दिया गया जिस मे और 60000 की माँग की जा रही है और 5 अगस्त 2022 तक पैसे जमा करने के लिये कह रहे है नहीं तो आपके पैसे आपको नहीं दिया जाएगा। सर अभी तक इन्होने मुझसे (क्रमशः 205, 500, 650,1000, 2000, 10000, 14000, 6000, 18000, 5000, 1000, 14000, 49000, 5000, 1000, 50000, 49050) टोटल = 2,17,405 पैसे लिये जो की अब वापस देने के नाम पे मुझसे 60,000 रुपए और पैसे मांगे जा रहे है। इन्होने मुझे एक अकाउंट नंबर भी दिया जो की Account Name:- CHUDASAMA KULDIP MULJIBHAI, Account Number:- 922010034914427, IFSC CODE:- UTIB0001468

Image Uploaded by Devendra Kumar:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *