Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 3, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Hero fincrop |
Category of complaint | 2-wheelers |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोदय,
आपसे सविनय निवेदन इस प्रकार यह है कि प्रार्थी पप्पू पुत्र स्व श्री खंजन निवासी – ग्राम – जयरामपुर चमरैया, पोस्ट – बम्भेरा, ब्लॉक – मछरेहटा, थाना – कमलापुर, तहसील – सिधौली, जिला – सीतापुर, उत्तर प्रदेश के लडके जिसका बबलू है , गत दिनांक 28 मई 2023 को सडक दुर्घटना मे मारा गया उस समय प्रार्थी का लडका हीरो सुपए स्पेलेण्डर जिसका नम्बर UP34BQ2019 है , से जा रहा था तथा कमलापुर – भरौना सम्पर्क मार्ग से जा रहा था तभी रास्ते में धवरपारा गांव निकलने के बाद गांव से दक्षिण दिशा में अचानक एक दूसरा चार पहिया वाहन आ गया जिसकी टक्कर से प्रार्थी वही जमीन पर बेहोश हो गया और उसके सिर काफी खुन बहने लगा इतने में वाहन चालक अपने वाहन को लकर वहा से रफू चक्कर हो गया बाद में प्रार्थी के घर वालो को सूचना मिली प्रार्थी ने उक्त दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी तथा आनन फानन में घायल को लेकर बलरामपुर, जिला अस्पतान , लखनऊ को ले गया जहा प्रार्थी के लडके की दिनांक 09 जून 2023 को इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी है , चूंकि प्रार्थी अनुसूचित वर्ग की जाति चमार की श्रेणी में आत्ता है जिसका परिवार अत्यंत गरीब व दीन हीन है लिहाजा प्रार्थी मृतक दुर्घटना में उसके आश्रितो मिलने वाली मुआवजा की धनराशि हेतु आपके समक्ष आवेदन कर रहा है
अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की उक्त प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुये सडक दुर्घटना मृतक आध्रित लाभ दिलवाने का कष्ट करे l
आपकी महान कृपा होगी