Name of Complainant | |
Date of Complaint | June 22, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Flipkart |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सेवा में
श्रीमान
Epson
विषय : एप्सन प्रिंटर L3210 को वापस करने के संबंध में
महोदय,
मैंने दिनांक 06/06/2023 को ऑर्डर संख्या 4282930443279100 फ्लिपकार्ट द्वारा प्रिंटर संख्या L3210 का आर्डर किया था ऑर्डर के अनुसार मुझे दिनांक 11/06/2023 को प्राप्त हो गया जब मैंने प्रिंट खोला और उसको इंस्टाल किया तो वो प्रिंटर ने कार्य नहीं किया न ब्लैक और न ही रंगीन प्रिंट किया मैने इसकी शिकायत कंपनी को की वहा से एक इंजीनियर आया और उसने चेक करके यह बताया के प्रिंटर मैं पार्ट्स पूरे नहीं है इस लिए ये प्रॉपर्ली तरीके से कार्य नही कर रहा है
अतः आपसे अनुरोध है के गलत प्रिंटर भेजने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाही एवं मुझे दूसरा प्रिंटर दिया जावे
धन्यवाद
अगर इस पर शीघ्र से शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो मैं उपभोक्ता फौरम में जाने के लिए मजबूर होंगा जिसका समस्त हर्जे खर्चे की जिमेदारी कंपनी की होगी
Mobile No 9548378692
Ajmal Hussain Qureshi