फर्जी एग्रीमेंट बनाकर डराने व धमकाने एवं जेल भेजने की धमकी की शिकायत के संबंध में।

Name of Complainant Jagdish Joshi
Date of ComplaintDecember 13, 2020
Name(s) of companies complained against ,
Category of complaint Internet Services
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Jagdish Joshi:

महोदय जी अवगत कराना है कि मैं जगदीश जोशी पुत्र श्री पीताम्बर जोशी मुंशी पुलिया इंद्रिरा नगर, लखनऊ, 226016 का निवासी हूॅं। मेरे साथ IQ solution (3rd Floor Arihant Complex, near Avenue market Piprala, Santalpur Gujrat) द्वारा दिनांक 21.11.2020 को आनलाइन फर्जी (व्हाट्सप के माध्यम से नं0-06357123071) अनुबंध बनाकर पार्ट टाइम कैप्चा टाइपिंग जाॅब का झांसा दिया गया। उनके द्वारा अनुबंध के बारे में पहले कोई भी जानकारी वार्तालाप में नहीं दी गयी एवं मेरा आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अनुबंध कर दिया गया। उनकी कम्पनी का काॅल (दिनांक 24.11.2020 समय 11.18 पूर्वाह्न को मो0 नं0 07096179653) आने पर मैनें उनको इस जाॅब के बारे मे मना किया एवं रजिस्ट्रेशन रद्ध करने का अनुरोध किया तो उनके द्वारा मुझे 6900 रू0 भुगतान करने या फिर मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की धमकी दी गयी।
उक्त के पश्चात् दिनांक 07.12.2020 समय अपराह्न 03.43 बजे मो0 नं0 08866065501 द्वारा काॅल आने पर यह बोला गया कि ‘मैं अहमदाबाद हाईकोर्ट से एडवोकेट बोल रहा हूॅ, आपके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज है एवं धारा 420 लगी है‘ और एस0एम0एस0 के माध्यम से फर्जी केस रिपोर्ट करके सूचित किया गया। उस वक्त मैं अपने कार्यालय उ0प्र0 सचिवालय में मौजूद था एवं शासकीय कार्य कर रहा था। मैनेें उन्हें शाम को बात करने के लिये बोला तो उनके द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया गया और मुझे जेल भेजने की धमकी दी गयी साथ ही साथ मेरे पूरे परिवार को जेल भेेजने की धमकी दी गयी एवं मोबाइल एस0एम0एस0 के माध्यम से भी मेरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गयी।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्या का निवारण करते हुये मेरे पास आ रहे धमकी भरे मैसेज काॅल पर कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिससे मैं अपने मानसिक व शारीरिक तनाव से दूर रह सकूॅं।
मैं आपका सदैव सह्रदय आभारी रहॅूगा।

Image Uploaded by Jagdish Joshi:

फर्जी एग्रीमेंट बनाकर डराने व धमकाने एवं जेल भेजने की धमकी की शिकायत के संबंध में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *