Name of Complainant | |
Date of Complaint | February 16, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Meesho |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महाशय, सूचित करना है की मेरे द्वारा meesho app से दिनांक 03.02.2023 को एक लहंगा आर्डर किया गया मगर जब meesho द्वारा दिनांक 09.02.2023 5 बज कर 27 मिनट को इसकी डिलीवरी किया गया तो लहंगा के जगह बेहद निम्न किश्म का सारी भेज दिया गया . मेरे द्वारा उसी तिथि 5 बज कर 31 मिनट को return request किया गया मगर meesho द्वारा इसको return नहीं किया जा रहा है साथ के meesho support द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया और काफी बदतमीज़ी से बात भी किया जाता है और कहा गया की किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा | मेरे द्वारा meesho पर किये गए शिकायत संख्या 676029303820 है |meesho द्वारा उपभोक्ता के साथ धोखा धरी कर अवैध वसूली किया जा रहा है , जो भारतीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रतिकूल है . अतः निवेदन है की meesho के बिरुद्ध करवाई करने की कृपा की जाय |
Image Uploaded by Preeti kumari:
Hello Preeti, we apologize for the inconvenience caused. We had already escalated the issue to our team and update has been shared via email under the ticket 59533813. We request you to check the resolution in the same ticket.