Name of Complainant | |
Date of Complaint | May 20, 2024 |
Name(s) of companies complained against | Empire Industries Ltd (EIL) |
Category of complaint | E-Com & Retail |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Empire Industries Ltd, द्वारा Amazon Flag Ship के बैनर तले ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। सर्वप्रथम 1000 रजिस्ट्रेशन के लिए जमा कराए गए। उस के बाद कहा गया की आप को कुछ टास्क दिया जा रहा है जिन्हें आप पूरा करे जिस में आप को 5 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होगा ।
किंतु टास्क पूर्ण नहीं हुए प्रत्येक बार यही कहा जाता रहा की यह आप का अन्तिम टास्क है, इसी प्रकार इनके द्वारा 110000 एक लाख दस हजार रूपये जमा करा लिए, मेरे द्वारा कहा गया की आप मेरी जमा राशि को वापस कर दें। किन्तु उनके द्वारा कहा जा रहा है की यह कम्पनी की पॉलिसी के खिलाफ है। कृपया मेरी शिकायत दर्ज करें।