Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 12, 2018 |
Name(s) of companies complained against | Jio, Jio Complaints |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सर मैं 8अगस्त 2017 से जियो में शिकायत कर रहा हु की ग्रेटर नोएडा (201308) अल्फा 2 में नेट बहुत धीमी चलती है ।मुझे 60दिन का समय देते थे कि आपका समस्या खत्म हो जायेगी ।17जनवरी 2018 में भी फिर शिकायत किया सर रात्रि 12बजे से 6बजे सुबह तक इंटरनेट सही चलता है उसके एक धीमीं हो जाती नेट।2महीने खत्म होने के बाद भी नेटवर्क टावर नही लग सका ।अल्फा2 के अंदर जीओ का कोई नेटवर्क नही भगवान भरोसे ग्राहक को सेवा मिल रही है ।4G स्पीड के नाम ग्राहक से पैसा लिया जाता है और 2G से भी खराब नेट स्पीड मिलती है ।अल्फा2 के अंदर अगर सर्वे ही कर दी जाए जियो की कैसी सेवा है तो पता लग जायेगा ।जितनी बार शिकायत करते उतनी बार यही कहा जाता है कि सर आपके तरफ साइट प्लान कर रहे 60दिन के अंदर आपकी समस्या खत्म हो जायेगी ।मगर अभी तक इंटरनेट स्पीड की समस्या खत्म नही हो सकी । मोबाइल न.7985739318
Image Uploaded by Vivek kumar rai: