Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 7, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Volcano loan app |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Volcano loan app पर मैं 31 मार्च 2022 को singup किया,
जब मैंने देखा कि इसमें कुछ भी सही नहीं है तो मैंने तुरंत deregister करना चाहा पर वैसा हुआ नही तो मैंने singout कर app ko uninstall कर दिया।
फिर 01 अप्रैल को बिना कुछ बताए बिना information के मेरे बैंक खाते में 2500 credit kar दिया फिर उसने 2500 के बदले 5000 मांगने लगे तो मैंने डर के मेरे की कही बेवजह उल्टे सीधे फंसा न दे, so तुरंत मैंने उनके दिए बैंक खाते में 5000 वापस भी कर दिया 2500 का चुना मुझे लग गया ।
इसके बाद 2 अप्रैल को भी बिना किसी जानकारी के बिना पूछे पुनः मेरे खाते में 5000 जमा कर दिया, अब इनको 5000 के बदले 10000 चाहिए जो की मैंने 3 अप्रैल को ही उनके द्वारा भेजा गया amount वापस कर दिया उनके द्वारा दिए गए upi id पर उसके बाद भी वे लोग नही मन रहे है हर दिन अलग अलग नंबर से धमकी भरा कॉल मैसेज कर रहे हैं
Sir please मैं पहले से ही काफी परेशान हूं मेरी तबियत ठीक नहीं रहती है और येलोग ब्लैकमेल किए जा रहे हैं