Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 4, 2019 |
Name(s) of companies complained against | Airtel |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरी लोकेशन में एयरटेल इंटरनेट का सिग्नल २०% आता हैं में तीन बार कंप्लेंट लिखा चूका हु
मेरी कॉलोनी में कम से कम सौ यूजर हैं हमारे कॉलोनी में सबके इंटरनेट प्रॉब्लम हैं आप मेरे एरिया के एयरटेल टावर के सिग्नल क्षमता बढ़ाये
नहीं तू में सिम बंद करवा दूंगा कम से कम सौ यूजर है सभी की सिम बंद करवा दूंगा
करपिया कर के एयरटेल नेटवर्क टावर का सिग्नल बढ़ाये
लोकेशन – एयर फाॅर्स जैसलमेर
नाम विकाश विश्नोई
मोबाइल नंबर ७०७३३०७८२९
चारों से जयदेव पट्टी पंचायत में मैं आ रहा हूं यहां पर एयरटेल का नेटवर्क बहुत ही खराब है आवाज आता है तो एक तरफ जाता नहीं है एक तरफ जाता है तो आवाज दूसरी तरफ का नहीं आता है 121 अधिकारी को कॉल करके बताया उन्होंने यह ट्रैक बदल दो वह ऐसा कर लो ऐसा कर लो उससे कुछ नहीं हो पा रहा है जैसे पत्ती पंचायत में जो एयरटेल का टावर है उसको कोई देखने वाला नहीं है कोई मां बाप नहीं है कृपया करके कोई इस कंप्लेंट को देख रहे हो तो यह सुधार करना बहुत ही जरूरी है आवश्यक है कृपया ध्यान दें अधिकारी लोग