Urban company 700 form 7 days Fraud

Name of Complainant Geeta Chandra
Date of ComplaintOctober 17, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Geeta Chandra:

मैंने quickr. Com पर जॉब के लिए अपनी प्रोफाइल डाली थी फिर उसके कुछ दिन बाद मुझे एक कॉल आया जो लड़की कॉल पर अपने आप को urban technology से बता रही थी फिर उसने मुझे बताया की कोई registration fees नहीं देनी शुरुआत मे लेकिन जो 4700 रूपए फीस है वो अगर मैं उनका जॉब करता हु तो वो मेरी पहली पेमेंट मे से वो amount काट लेंगे और काम उन्होंने कहा की 700 form 7 din मे भरने होंगे और accuracy 90% rakhni hogi तो वो मुझे per from 20 rs देंगे फिर उन्होंने मुझसे मेरा identity proof माँगा जिसके लिए वो मुझसे आधार कार्ड की photo मांग रही थी lekin maine sirf apni driving license की फोटो भेजी फिर उन्होंने मुझे do अलग अलग email address se मैसेज भेजा जो की वो मुझे agreement बता रही थी जिसके बाद मुझे अपने फ़ोन पर आयी otp वहां डालनी थी वो मैंने डाल दी क्युकी उसने मुझसे पैसे नहीं मांगे शुरुआत मे तो मुझे लगा की ये लोग ठीक होंगे फिर एक कॉल आया जिसमे उन्होंने मुझे दूसरे नंबर से कॉल आया जिसमे मुझे हां कहने के लिए बोला था पहले वाली लड़की ने फिर उसके बाद उसने मुझे एक और अलग email address से मैसेज किया जिसमे login details लिखी थी जब मैंने पहले आयी हुयी इमेल्स को online check किया तो कुक्सह पता नहीं चला लेकिन जिस ईमेल से मुझे लास्ट मे login details भेजी थी ( eworkme.com ) जब मैंने उसे online सर्च किया तब उनके लिंक के ठीक नीचे consumer complaint का लिंक आ रहा था जब मैंने उसे खोला तो उसमे बिलकुल same बातें लिखी थी जोकि थोड़ी देर पहले मेरे साथ हुयी थी |की कैसे कई सारे लोगो के साथ ऐसा ही फ़्रॉड हो चूका है पहले भी तब मैंने उन लोगो के द्वारा भेजी गयी login details से कही भी login नहीं किया नाही उनका कोई काम शुरू नहीं किया और उनके फ़्रॉड के बारे मे पता चलते ही मैंने उनसे फ़ोन कर इस काम को cancel करने को कहा तो उस लड़की ने मुझे एक नंबर दिया और कहा की मैं इस नंबर पर कॉल करके इसको cancel करवा सकता हु कोई प्रॉब्लम नहीं होंगी लेकिन जब मैंने उस नंबर पर कॉल किया तो उस तरफ के आदमी ने मुझे कहा की तुम्हें fine भरना होगा 4700 rs और फिर 15000 rs और भी ज़्यादा नहीं तो वो मुझपर केस कर देंगे | मैंने उसको कहा की जब मैंने काम शुरू ही नहीं किया और तुम्हारे fraud के बारे मे मुझे पहले ही पता चल गया तभी तो मैं तुम्हें इसे cancel करने को बोल रहा हु तो उसने कॉल काट दिया और फिर फ़ोन switch off आने लगा | फिर दो तीन दिन बाद मुझे एक call aaya जोकि अपने आप को advocate bata रहा था और वो भी मुझे धमकाने लगा की अगर पैसे नहीं भरे तो “मैं तुमपर ये केस कर दूंगा”  “वो केस कर दूंगा” | अब मैं क्या करू इस बारे मे मैं cybercrime पुलिस को email भी भेजा था अब मैं क्या करू कोई कुछ करें |

Image Uploaded by Geeta Chandra:

Urban company 700 form 7 days Fraud

One thought on “Urban company 700 form 7 days Fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *