Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 20, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Aulrical Tech Private Limited |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
श्रीमान, मेरा नाम ओम प्रकाश चंद्र है, मैं दिल्ली से हूँ। श्रीमान AG loan के नाम से एक एप्पलीकेशन का नोटिफिकेशन आया जिस पर मैने क्लिक किया और उसे download कर लिया उसके बाद उसमें लोन के लिए दिख रहा था जिसमे 20000 के लोन पर 365 दिन के बाद चुकाने पर सिर्फ 5460 ब्याज था कोई सर्विस चार्ज नही था जब मैने अप्तोअप्ला किया तो प्रोसेइंग दिखने लग गया, कुछ देर बाद एक मैसेज आया की आप लोन के लिए eligible नहीं है, फिर मैने एप को बंद कर दिया।
लेकिन सुबह 10:26 में मेरे एकाउंट में 4405 आया है। जबकी मैंने लोन दुबारा अप्लाई नहीं किया और एप्पलीकेशन भी बन्द था तो मेरे account में 4405 रु कैसे आ गया। वापस एप्प को खोल कर देखा तो उसमें मेरे को 8010 रु चुकाने हैं जिसमें से 4405 मेरा लोन ओर 3604.5 रु सर्विस चार्ज का है।
मुझे यह लोन नहीं चाहिए कृप्या अपना एमाउंट वापस ले लें क्योंकि यह मेरे द्वारा अप्लाई नहीं किया गया है।