Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 22, 2020 |
Name(s) of companies complained against | TNE solution |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरे पास एक कॉल आया की ऑनलाइन जॉब करना है आपको २२५०० मिलेगा । तो मैने हा किया उन्होंने मेरा registration 1 जुलाई 2020 को कर लिया और एक मेल किया। मेल में एक लिंक थी वो बोला लिंक मुझे send कर दो ये रजिस्ट्रेशन का ही एक हिस्सा है मैने कर दी। मैंने उस लिंक को ओपेन किया तो ओपेन नहीं हुई, वो बोला आपको कॉल आयगा। बोला बस हा बोलना है। लेकिन मुझे कोई भी कॉल नहीं आया। बाद में उसने एक लॉगिन आईडी भेजी । लॉगिन आईडी को कहा लॉगिन करना है इसकी कोई जानकारी नहीं दी मैने हेल्पलाइन पर कॉल किया तो एक लड़की बोली की आपको टेक्स्ट मसेज में लिंक मिलेगी उसमे लॉगिन करना है पर मुझे अभी तक कोई मसेज नहीं मिला उसके कुछ दिन बाद 15 जुलाई 2020 को एक कॉल आया। वो बोला मैं एडवोकेट बोल रहा हू अपने कंपनी का काम नहीं किया। आपके खिलाफ केस हुआ है तो में बोला किसका और कैसा केस। तो वो बोला अपने TNE सॉल्यूशन का काम नहीं किया। में बोला कम्पनी ने मुझे बताया नहीं तो बोला की आपको पैसे देना होने कमपनी का मेंटेनेंस चार्ज आपकी रिपोर्ट होगी वरना आपके खिलाफ वारंट आयेगा। अब वो मुझे बार बार मेल कर रहे । मुझे नोटिस का बोल के बार बार धमका रहे है। इससे मेरा मानसिक तनाव बढ़ रहा है।
कभी TNE सॉल्यूशन तो कभी OC Technology के नाम से फ़ोन कर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दबाव बना रहे है
मेरी complaint Ko jald se jaldi solve kare।
Image Uploaded by Tarun Kumar:
If you need more information for this, message us on our WhatsApp number 09389654777
Thank You
Meri complaint resolved hio
My complain resolved hui
Meri complaint resolved hui
Meri complaint resolve hui