This complaint is about digit trade company who approach me through WhatsApp and then take to me telegram. In the starting they asking for a little amount and then they demand for the highest amount

Name of Complainant Arun Pal
Date of ComplaintMarch 23, 2025
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Arun Pal:

हेलो मेरा नाम अरुण है , में एक स्टूडेंट हु , मेरे पास एक दिन वॉट्सएप पर मैसेज आता है और मुझे एक जॉब ऑफर की जाती है , वर्क फ्रॉम होम के लिए। फिर मुझे टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा जाता है । शुरुआत में मुझे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए बोला जाता है और उसके बदले मुझे पैसे मिलते है । फिर बाद में उन्होंने पैड टास्क देना शुरू कर दिया और मैने भी लालच में आकर पैड टास्क करा। पहले टास्क में मुझे 7000 रुपए जमा करने को कहा गया । जमा करने के बाद वो मुझे एक लिंक देते है जिसका url digittrade था । मुझे उसको एक cryto ट्रेड बोल कर कराया गया । पहले टास्क में प्रॉफिट के बाद उन्होंने withdrawal देने से मना कर दिया और बोला गया कि आपको एक ओर ट्रेड लेनी होगी ये रुपए withdrawal करने के लिए । उन्होंने मुझसे 42000 रुपए जमा करने को बोला । मुझे मेरा रिटर्न चाहिए था इसलिए मैने रुपए जमा करा दिए । दूसरी ट्रेड लेने के बाद उसमें भी मुझे प्रॉफिट हुआ और फिर मैने अपना withdrawal मांगा । उन्होंने बोला कि कंपनी की तरफ से एक ओर थर्ड ट्रेड आई है आपको ये भी कंप्लीट करना होगा । थर्ड ट्रेड 120000 की थी । में फस चुका था , मैने पैसे का जुगाड करके वो भी जमा कर दिए । ओर थर्ड ट्रेड करी थर्ड ट्रेड करने के लिए हमें दो हिस्से में करनी थी पहले हिस्से में मुझे प्रॉफिट हुआ और मेरा ट्रैडिंग अकाउंट बैलेंस 240000 हो गया पहली दोनों ट्रेड को मिला कर फिर दूसरे हिस्से में मुझे लॉस हुआ 120000 का ओर बकाया अमाउंट मेरा फ्रिज कर दिया गया । मेरी लाख रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने मेरे पैसे नहीं दिए ।।

Image Uploaded by Arun Pal:

This complaint is about digit trade company who approach me through WhatsApp and then take to me telegram. In the starting they asking for a little amount and then they demand for the highest amount

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *