Techworks Solution company

Name of Complainant Akash jaiswal
Date of ComplaintOctober 16, 2021
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Internet Services
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Akash jaiswal:

सेवा मे यथोचित प्रणाली द्वारा
माननीय श्री मान/ श्री मति आधिकारी जी,
कन्ज़्यूमर कंप्लेंट कोर्ट फोरम
गुजरात स्टेट कन्ज़्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेस्सल कमिशन,
4, विजय पार्क सोसाइटी, ऑपोसिट मुनिसिपल मार्केट,
नवरंगपुरा, अहमदाबाद -380 009

विषय : बेरोज़गारो को अपने डाटा एंट्री पार्ट टाइम काम में फँसाना तथा जाली अग्रीमेंट बनाकर, उनको कोर्ट नोटीस दिखाकर जबरन 6499/- रुपये एवम् कंपनी के नाम पर लगभग 2 लाख नुकसान की जबरन वसूली करने की सूचना देने के लिए प्रार्थना पत्र !

महोदय/ महोदया,

आदरणीय माननीए श्री मान/ श्री मति अधिकारी जी आपको में सूचित करना व शिकायत करना चाहूँगा की टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी के नाम व अड्रेस :- जी-11, श्रीजी कॉंप्लेक्स, कलवॅड रोड, ऑपोसिट जाला राम पेट्रोल पंप, कीर्ति नगर, राजकोट (गुजरात) ने मेरे साथ बहुत बड़ी चारसोबीसी, धोखेबाज़ी व जालसाज़ी करी जो इस प्रकार है :-

महोदय/ महोदया जी आपको पहले यह भी बताना चाहूँगा की यह टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी पहले भी कई बेरोज़गारो के साथ ऐसी ही धोखेबाज़ी कर चुकी है जिसकी कई शिकायते मेरी जैसी बेरोज़गारो दुवारा कन्ज़्यूमर कम्पंलेंट कोर्ट फोरम, मुंबई मे भी रिजिस्टर्ड मुझे यकीन है की इस कंपनी की शिकायते ओर भी कही सरकारी विभागो मे ज़रूरी होंगी ! ये शिकायते मैं कन्ज़्यूमर कम्पंलेंट कोर्ट फोरम, मुंबई की वेबसाइट www.consumercomplaintcourtforum.com पर देखी है आप अगर इस वेबसाइट पर देखेंगे तो आपको देखने से पता लग जाएगा की ये टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी कितने धोखेबाज़ है ओर कितने ही बेरोज़गारो दे धोखा दे चुकी है ओर दे रही है ! जो नये बेरोज़गार होते है जिन्हे काम की तलाश होती है वो इस कंपनी के बने हुए जाल में फँस जाता है जैसे मे फँसा हुआ हूँ ! क्योकि बेरोज़गार को पैसा कामना होता है अपने परिवार के लिए ! अपने बच्चो की जीविका चलानी होती है आपको पता ही होगा की हर भारतीय का इस करोना वाइरस महाबीमारी के काल मे एक बेरोज़गार ग़रीब परिवार की क्या आर्थिक हालत है !

ये टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी बेरोज़गारो को अपने पार्ट टाइम डाटा एंट्री के काम को देने के चेककर मे ये कंपनी आम आदमी बेरोज़गार को अपने जाल फँसा कर ओर उनको लीगल नोटीस दिखाकर जबरन 6499/- रुपये पंजीकरण के नाम पर तथा अपने कंपनी के नुकसान को दिखाकर करीब 190000/- वसूल करने की कोशिश कर रहे है ! जिन साधारण आम आदमी बेरोज़गारो को इस कंपनी के बारे मे पता नही होता वो उनको अपने जाल में फँसा रहे है ! पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है :-

महोदय/ महोदया जी, कि पहले ये पार्ट टाइम काम करने वालो बेरोज़गारो को ढूँढते है ओर अपनी कंपनी का प्रचार करते है ओर बेरोज़गार को न्योता देती है काम करने का बड़े प्यार से कि आप हमारी कंपनी के साथ काम करो डाटा एंट्री का हमारी कंपनी आपसे कोई पंजीकरण का पैसा नही लेती है और आपको डाटा एंट्री का काम देती है शुरू मे इस बात को सच करने के लिए ये कंपनी टेकवर्क सल्यूशन्स बेरोज़गार इंसान को कंपनी की बुकलेट दिखाते है जिसमे साफ-साफ लिखा होता है आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा ! केंडिडेट के साथ सरकारी स्टंप पेपर पर अग्रीमेंट होगा केंडिडेट को दिया जाएगा मंजूर या नामंज़ूर करने के लिए ओर काम करने के लिए कन्फर्मेशन टेलिफोन कॉल आएगी कंपनी की तरफ से उसके बाद बेरोज़गार केंडिडेट अपना काम शुरू कर सकता है ओर काम शुरू करने के केंडिडेट को कोई पैसा नही देना है ! कंपनी वेबसाइट पर 600 डाटा एंट्री फॉर्म दिए जाएँगे उसे भर कर कंपनी वेबसाइट पर सब्मिट करने है वो भी 5 के अंदर ! जिस काम मे 90 प्रतिशत अकुरसी होनी चाहिए यानी 600 फॉर्म मे से 520 फॉर्म सही भरे होने चाहिए ! जिस काम के केंडिडेट को 14500/- रुपये से 16800/- रुपये मिलेंगे टेकवर्क सल्यूशन्स की तरफ से ? तथा सरकार से अप्रूव्ड होगा कांट्रॅक्ट व अग्रीमेंट कंपनी व केंडिडेट के बीच व पेमेंट की गारंटी भी होगी जो केंडिडेट को मिलेगी ! तथा ओरिजिनल अग्रीमेंट गवर्नमेंट अप्रूव्ड लीगल स्टंप पेपर पर जो केंडिडेट को कंपनी देगी तथा बेरोज़गार केंडिडेट के रेजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफिकेशन कॉल आएगी केंडिडेट के पास जो अटेंड करनी है और उसके बाद काम शुरू होगा बेरोज़गार केडिडेट का ! ये सब पढ़ने के बाद केंडिडेट सोच भी नही पता तब तक बेरोज़गार केंडिडेट के पास कंपनी के सिखाए हुए प्रतिनिधि का मोबाइल पर मेसेज आने शुरू हो जाते है कि आपका रेजिस्ट्रेशन करना है उसके लिए आपकी फोटो, नमूना हस्ताक्षर व आधार कार्ड माँग जाता है रेजिस्ट्रेशन के लिए ! उसके बाद केंडिडेट उनको ये माँगी गई मूल प्रतिरूप दस्तावेज़ दे देता है क्योकि बेरोज़गार केंडिडेट को काम करना है पैसा कामना है अपने परिवार के पालन पोषण के लिए क्योकि उसने कंपनी की बुकलेट पढ़ ली होती है की कोई शुरू में पैसा नही देना जब बेरोज़गार केंडिडेट अपने भरे हुए 600 फॉर्म भर कर कंपनी वेबसाइट पर सब्मिट कर देगा तब उसकी आमदनी में से ये पैसा काटा जाएगा कंपनी की बुकलेट में फिर कहीं भी नही लिखा की बेरोज़गार केंडिडेट को ये पैसा कंपनी को देना ही देना है ! चाहे उसकी काम की अकुरसी 90 प्रतिशत हुई है के नही ! फिर टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी बेरोज़गार केंडिडेट का खुद अपनी वेबसाइट पर यूज़र आई० डी० तथा पासवर्ड बनाती है और बेरोज़गार केंडिडेट के मेल पर ये दोनो यूज़र आई० डी० भेज दी जाती है ! मगर टेकवर्क कंपनी अपनी वेबसाइट पर बेरोज़गार केंडिडेट के ऐसा कोई प्रावधान नही देती है जिससे बेरोज़गार केंडिडेट वेबसाइट पर अपने अकाउंट के यूज़र आई० डी० तथा पासवर्ड को बदल संके वही यूज़र आई० डी० तथा पासवर्ड केंडिडेट के पास भी है ओर केंडिडेट का अकाउंट लोगिन करने का यूज़र आई० डी० व पासवर्ड कंपनी पास भी रहता है ?

महोदय/ महोदया जी, फिर उसके बाद बेरोज़गार केंडिडेट उस यूज़र आई० डी० से कंपनी की वेबसाइट पर अपने आप को लोगिन करता है और काम शुरू करता है आपको बता दू की टेकवर्क कंपनी बुकलेट मे फॉर्म इन्फो में कुछ खास नही लिखा है काम करने के तरीके के लिए सिर्फ़ ये लिखा हुआ है की आपको जैसा दिया गया है वैसा ही खाली फॉर्म मे भरना है यहाँ तक ये भी नही लिखा होता की शब्दो का आकर, शब्दो की बनावट कैसी होनी चाहिए छोटे आकार मे या बड़े आकर मे शब्दो का साइज़ क्या रखना है ऐसा भी कुछ भी नही लिखा होता है ऐसे में बेरोज़गार केंडिडेट वही लिखता है जो दिया गया होता है तो वो ग़लत क्यो लिखेगा जबकि केंडिडेट हर होने वाली बारीकी ग़लतियो पर सटीक ध्यान रखता है तो काम ग़लत होने का सवाल नही होता की काम ग़लत हो जाए ! कोई अगर फ्रेशर केंडिडेट हो जो पहली बार देखकर टाइपिंग कर रहा हो उससे भी 1 से 10 ग़लतिया हो सकती है ओर कोई अनुभव वाला कोई केंडिडेट है तो उससे ग़लतियाँ होनी मुश्किल है क्योकि उसकी पैनी नज़र और 2 साल का अनुभव उसके साथ होता है महोदय केंडिडेट अपना काम पूरा करता है ओर 600 पूरे फॉर्म भर कर सॅब्मिट कर देता है जो भी डीटेल कंपनी देती है 5 दिन के अंदर ! फिर 7 दिन बाद जो कंपनी की वेबसाइट पर नंबर दिया जाता है श्री मान रवि शर्मा का उसकी बात मोबाइल पर होती है केंडिडेट के साथ ! तो वह रवि शर्मा कहता है कि आपको जवाब आ जाएगा 1-2 दिन में तथा अगले दिन ही मेल टेकवर्क सल्यूशन्स से आ जाता है की आपकी 90 प्रतिशत अकुरसी पूरी नही हुई है

महोदय/ महोदया जी, इधर केंडिडेट कैसे मान ले की उसका काम 90 प्रतिशत पूरा नही हुआ है आप समझ सकते है की क्या कोई 600 फॉर्म मे से 80 फॉर्म में गलतियाँ कर सकता है जबकि बेरोज़गार केंडिडेट अपना काम करने मे रात दिन एक कर देता है तो वो कैसे मान ले की 600 फॉर्म मे से 520 फॉर्म भी केंडिडेट नही कर पाया ! जबकि केंडिडेट को अपने उपर पूरा भरोसा होता है वो कहता है कि उसके काम की

अकुरसी 90 से 95 प्रतिशत तक सही हुई है जब कुछ दिशा और निर्देश नही दिए गये सिर्फ़ कंपनी बुकलेट में यहीं लिखा है जैसा दिया गया है वैसा उतरना है केंडिडेट ने वैसा ही काम किया मगर ये काम पहले से ही तैयार की हुआ इस कंपनी का प्लान होता है क्योकि यहाँ कंपनी ने बेरोज़गार को अपने जाल मे फँसाना था ! केंडिडेट फोन पर बात करता है जो नंबर कंपनी वेबसाइट पर दिया गया था श्री मान रवि शर्मा से तो वो कहते है की आपका काम की 90 प्रतिशत अकुरसी नही निकली है ! तो आपको पंजीकरण का पैसा 6499/- कंपनी को देने होंगे नही तो आप लीगल प्रोसीजर देख लेना जबकि उनको पता होना चाहिए था की ऐसा कही भी नही लिखा कंपनी की बुकलेट मे की 90 प्रतिशत अकुरसी नही निकली केंडिडेट की ! तो उसे कंपनी को 6499/- रुपये देने होंगे उसके अगले दिन वो अग्रीमेंट कॉपी मेल करता है केंडिडेट को ! जिसमे अग्रीमेंट के आख़िरी पेज पर केंडिडेट की फोटो ओर हस्ताक्षर कॉपी-पेस्ट हुए होते है ! जबकि फोटो व हस्ताक्षर सिर्फ़ कंपनी के साथ काम करने के लिए रेजिस्ट्रेशन के लिए दिए गये थे ! इधर कंपनी अपना अग्रीमेंट पूरा करती है फोटो ओर हस्ताक्षर को कॉपी-पेस्ट करके ! जबकि कंपनी की बुकलेट मे साफ-साफ लिखा है की वो केंडिडेट को गवर्नमेंट अप्रूव्ड लीगल स्टंप पेपर पर अग्रीमेंट देगी दो फिर रवि शर्मा ने किसकी अनुमति से ये केंडिडेट के फोटो व हस्ताक्षर लेकर अपना अग्रीमेंट कैसे पूरा कर लिया और फिर 10 दिन बाद दिनेश सिंह जी वकील के दुवारा केंडिडेट को व्हाट्सउप मेसेज करवाते है लीगल नोटीस का ! जिसमे वो केंडिडेट से पंजीकरण का पैसा व कंपनी के नुकसान का पैसा माँग रहे है ब्याज सहित ! महोदय / महोदया आप ही बताए की ये धोखेबाज़ी हुई है के नही ये सब एक समझा सोचा जाल है के नही ? जिसमे टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने बेरोज़गार केंडिडेट को अपने जाल फँसाया है के नही आप ही बताए जब उनसे पूछा गया की मेरे काम का क्या हुआ तब वो कहते है की अभी शायद कंपनी ने वेबसाइट अपडेट करी नही होगी पर उसके अगले ही दिन मेल आ जाता है की आपकी अकुरसी 90 प्रतिशत पूरी नही हुई है इसलिए आपको कंपनी को पंजीकरण वे कंपनी के नुकसान का पैसे देना होगा ओर जाली अग्रीमेंट तैयार करके वकील दुवारा बेरोज़गार केंडिडेट को लीगल नोटीस भिजवा दिया जाता है ! जिसमे वकील साहब अपने नोटीस मे उस कंपनी का नाम नही लिखते बल्कि दूसरी कंपनी का नाम डाल कर केंडिडेट को लीगल नोटीस देते है पंजीकरण का पैसा 6499/- रुपये ओर कंपनी के नुकसान का पैसा लगभग 1,90,000/- बनाकर ऐसे नोटीस देते है महोदय टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी की एक समझी सोची चाल है जिसमे एक आम आदमी बेरोज़गार इनके जाल में फँस जाता है महोदय आप ही बताए की ये एक प्रकार की धोखेबाज़ी व चारसोबीसी हुई के नही ! महोदय केंडिडेट कैसे मान ले की उसका काम अधूरा हुआ है ओर वो 90 प्रतिशत अकुरसी नही कर पाया ! जबकि टेकवर्क सल्यूशन्स के पास केंडिडेट का कंपनी वेबसाइट पर अकाउंट लोगिन करने का यूज़र आई० डी० व पासवर्ड भी तो है वो केंडिडेट का अकाउंट खोलकर सही काम को ग़लत भी कर सकते है ? क्योकि कंपनी वेबसाइट पर अकाउंट लोगिन करने के लिए यूज़र आई० डी० किसने बनाया टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने, केंडिडेट को मेल किसने किया यूज़र आई० डी० व पासवर्ड टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने , काम किसने दिया टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने , 90 प्रतिशत से कम की अकुरसी कों बता रहा है टेकवर्क सल्यूशन्स, 600 फॉर्म को चेक कोन कर रहा है टेकवर्क सल्यूशन कंपनी, किसकी वेबसाइट पर काम हो रहा था टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी की, कंपनी की वेबसाइट पर अकाउंट को कोन-कोन खोल सकता था केंडिडेट और टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी क्योकि कंपनी के पास भी केंडिडेट का अकाउंट लोगिन करने का यूज़र आई० डी ० व पास्वोर्ड था ! यूज़र आई० डी० व पासवर्ड बदलने का कोई भी अपनी वेबसाइट पर बदलने के लिए प्रावधान किसने नही रखा केंडिडेट के लिए वो भी टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने, सही काम को ग़लत बनाकर दिखा कोन कर रहा है टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी, लीगल नोटीस कोन भेज रहा है टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी जबकि कंपनी की बुकलेट मे कहीं भी नही लिखा की केंडिडेट को पंजीकरण का व कंपनी के नुकसान का पैसा देना है अगर उसकी 90 अकुरसी नही निकली है तो ? जबकि केंडिडेट को अपने काम पर पूर्ण विश्वास है की उसका काम 90 से 95 प्रतिशत अकुरसी रही होगी ! जो जाली अग्रीमेंट बनाकर बेरोज़गार केंडिडेट से जबरन पैसे माँगने का

लीगल नोटीस भेज सकता है तो केंडिडेट ऐसी कंपनी पर कैसे विश्वास करे ? जबकि उल्टा केंडिडेट ने उनसे पैसा माँगा 16800/- रुपये अपने काम का तो इस टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी ने लीगल नोटीस भेज दिया ! वैसे ही मेरे पास पिछले 12 महीनो से कोई नौकरी नही है ओर कोई आमदनी साधन नही है क्योकि नौकरी भी ऐसे टाइम मे छूटी है जब कारोना वाइरस महाबीमारी का संकट दिल्ली में चल रहा था ! ऐसे इसी दोरान मेरे आख़िरी कंपनी मालिक का देहांत हो गया दिल का दोरा पड़ने से उनके देहांत के बाद उनकी सारी कंपनी बंद हो गई ओर मेरी नौकरी छूट गई तब से ओर आज तक मुझे को कंपनी नौकरी नही मिल पाई है दिल्ली के प्राइवेट सेक्टर मे ? कुछ कंपनी बोलती है की अभी व्यापार नही है कारोना वाइरस की वजह से तो नया स्टाफ कैसे रखे कुछ कंपनियों को नई जेनरेशन के लड़के चाहिए होते है मेरे जैसे 50 साल के आदमी को नौकरी नही देते ? इन्ही कारण के साथ मुझे डाटा एंट्री जैसे काम की तलाश करनी पड़ी ! महोदय / महोदया आप ही मुझे इस संकट से निकाले ये टेकवर्क सल्यूशन्स कंपनी मुझे दिमागी परेशान कर रही है लीगल नोटीस दिखाकर ? क्या इन जैसे कंपनियों पर को लगाम नही कसी जा सकती है ऐसे धोखेबाज़ कंपनी की कोई सरकारी विभाग नही करता ! क्या बेरोज़गारो के साथ ऐसी ही जबरन लिगल नोटीस दिखा कर पैसो की जबरन वसूली होती रहेगी ! महोदय / महोदया यह एक प्रकार का साइबर क्राइम है इसकी छानबीन ज़रूर करवाए जिससे ओर कोई इनका शिकार न बने ? आपसे निवेदन है की आप मेरी इस समस्या का कोई समाधान निकाले क्योकि लीगल नोटीस को लेकर वकील साहब जी के ऑफीस से मेरे पास बार-बार मुझे फोन कॉल आ रहे है ओर मुझे डरा व धमका रहे है ओर मेरा दिमागी संतुलन खराब कर रहे है !
महोदय / महोदया जी कृपा करके मेरी मदद करे ! मे एक गंभीर बीमारी से ग्रस्थ हूँ कृपा करके मेरी स सहायता करें।
धन्यवाद

प्रार्थी
आकाश जायसवाल
सम्पर्क सूत्र : jaiswalraja321@gmail.com
पता: मोहल्ला बाजार सिद्धेश्वर गली सिधौली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश

प्रतिलिपि:-

1.आदरणीय श्री मान/ श्री मति आधिकारी जी,
कन्ज़्यूमर कम्पंलेंट कोर्ट फोरम
भारत सरकार
3र्ड फ्लोर, न्यू अड्मिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग,
बांद्रा ईस्ट, मुंबई
नियर चेतना कॉलिज

2 आदरणीय माननीय श्री मान नरेन्द्र मोदी जी
प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया
भारत सरकार
152, साऊथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
दिल्ली-110011

3. आदरणीय माननीय श्री मान अरविंद केजरीवाल जी,
चीफ मिनिस्टर ऑफ दिल्ली
दिल्ली सरकार
लेवल-3, विंग-ए, दिल्ली सीक्रेटेरीयेट,
दिल्ली-110002

4. आदरणीय माननीय श्री मान सत्यपाल सिंग बघेल जी,
मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर लॉ अंड जस्टीस,
भारत सरकार
शास्त्री भवन, ए-विंग, डा० ऱजिन्द्रा प्रसाद रोड,
न्यू दिल्ली , दिल्ली (एन. सी. टी.)-110001

5. आदरणीय माननीय जस्टीस श्री मान एन. वी. न.व. रमाना,
चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया.
3, जनपथ, न्यू दिल्ली-110 001

6.आदरणीय श्री मान राकेश अस्थाना ( आई. पी. एस. )
कमिशनर ऑफ पुलिस,
पुलिस हेड क्वाटर, आई. टी. ओ.
न्यू दिल्ली-110002

7.आदरणीय माननीय श्री मान डेप्युटी कमिशनर जी,
दिल्ली पुलिस (साइबर क्राइम),
तीसरी मंज़िल, डी. सी. पी. ऑफीस,
सीलमपुर, दिल्ली-110053

8.माननीय श्री मान असिस्टेंट कमिशनर साहब जी,
साइबर क्राइम
राजकोट पुलिस (गुजरात) साइबर क्राइम ब्रांच,

9.माननीय श्री मान असिस्टेंट कमिशनर साहब जी,
विजिलेन्स विभाग ( साइबर क्राइम )
दिल्ली पुलिस
न्यू दिल्ली

10. माननीय श्री मान असिस्टेंट कमिशनर साहब जी,
विजिलेन्स विभाग ( साइबर क्राइम )
राजकोट पुलिस
राजकोट (गुजरात)

Image Uploaded by Akash jaiswal:

Techworks Solution company

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *