Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 2, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Airtel |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
श्री मान
सूचित करती हु की मे उर्मिला देवी / c/o शिवजी ठाकुर dob/01/01/1944 आपके कम्पनी की उपभोक्ता हु|
कि मेरा नंबर 9931703080 जो की मेरे द्वारा उपयोग मे था|
की मेरा सिम कार्ड मोबाइल के साथ दिनंक-12/03/2022 को चोरी हो गया है|
मेरे हर संभव प्रयास के बाद भी कंपनी के साथ बात नही हो पा रहा|
की हमने 121/198/ जैसी सभी कस्टॉमर हेल्प लाइन पर फोन करने का प्रयास किया पर कोई फीड बैक या कोई फोन नही पूरी हुई/
की मै सूचित करती हु की आगे अगर मेरे सिम से किसी प्रकार की गैर कानूनी काम होता है तो मये जिमेबार नही रहूँगी/
की कंपनी मेरे फोन का कोई परिणाम नही दे रही इस लिए इस संबंध मे अब सारी जिमेबरी कंपनी की होगी/
की मये बृध् महिला हु मेरा उमर 75 साल के करीब है | और मये भाग दोर् करने मे असमर्थ हु/
अगर कंपनी मुझे फोन पर बात करना चाहे तो मेरा अन्य नंबर 6209773885 है/
धन्यबाद: