Shahari and Geramin Swasth Vikas Sansthan Delhi (Ashok Kumar Choudhary,Ashok Kumar Agrawal,Mr Akram, Mr Manhar Kumar & Mr Anil Agnihotri)

Name of Complainant Ravi Malviya
Date of ComplaintAugust 30, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Miscellaneous
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Ravi Malviya:

Shahari and Geramin Swasth Vikas Sansthan Delhi (Ashok Kumar Choudhary,Ashok Kumar Agrawal,Mr Akram, Mr Manhar Kumar & Mr Anil Agnihotri)

मैंने आपको (अशोक कुमार चौधरी 8376022288, अशोक कुमार अग्रवाल 08376052226,मिस्टर अकरम 9958629056,और मिस्टर मनहर कुमार जिनहोने मुझे शहरी एवं ग्रामीण स्वस्थ विकास संस्थान मे कम्प्युटर ऑपरेटर की जॉब दिलवाने के एवज मे मुझसे 13,100 रुपे जो की 2600+4500+2500+3500=13100 रुपे मांगे थे जो मेरे द्वारा ऑनलाइन transaction के माध्यम से आपको भेजे भी है साथ ही आपके अनिल अग्निहोत्री जी ने एलआईसी पॉलिसी करने के लिए मुझसे 3500 रुपे मांगे जो मैंने अकरम जी के खाते मे डाले है जिसका मेरे पास रेकॉर्ड है आपने आईडीबीआई बैंक के खाता नंबर 1509000109222315 खाता धारक मनहर कुमार और 0167104000274852 खाता धारक मिस्टर अकरम जिनहे मेरे द्वारा पेसे भेजे गए है साथ ही अशोक कुमार चौधरी ने मुझसे कहा था की आपको लेटर जल्दी ही मिल जाएगा किन्तु 2 महीने होने को आए है और कुछ नहीं मिला है आपकी संस्थान ने एक लेटर भेज दिया है उसके बाद पेसो की मांग की गई है जो पूरी भी की गई है किन्तु आज दिनांक तक कोई ट्रेनिंग लेटर नहीं मिला और ना ही संस्थान के कोई भी अधिकारी फोन उठाने को तैयार है मेरे द्वारा अग्निहोत्री जी को कॉल किया गया तो उन्होने कहा की आप बार बार फोन क्यू करते है और कहा की अब आपका लेटर 8 दिन बाद मिलेगा और फोन काट दिया फिर मेंने मिस्टर अकरम जी को कॉल किया तो उन्होने 26-8-2020 को कहा की आज आपका लेटर मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला फिर 27-8-2020 को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अशोक कुमार चौधरी को कॉल किया तो मेरा नाम सुनकर फोन के दूसरे तरफ से बहाने करने लगे जैसे उन्हे मेरी आवाज़ नहीं सुनाई दे रही हो साथ ही मेरे द्वारा कई सारे ईमेल भी भेजे गए है जिनमे से पेमेंट वाले ईमेल के ही जवाब मुझे मिले है इसके अलावा और कोई ईमेल का जवाब नहीं दिया गया है अब मेरे सामने परेशानी खड़ी हो गई है की मैं क्या करूँ क्यूंकी संस्थान के अधिकारियों द्वारा पेसे मांगे गए जो मैंने दिये है जिसमे 13100 रुपे दिये गए है … मेरे पास एक टाइम का खाना खाने का पेसा भी नहीं है अब संस्थान के अधिकारी बताए की मैं क्या करू.. साथ ही मेरे द्वारा रोज अशोक कुमार चौधरी को कॉल किया जा रहा है लेकिन फोन नहीं उठा रहे हैं।

भारत शासन के उच्चाधिकारियों से अनुरोध है की ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कोई कानून बनाया जाए जिससे लोग ठगी का शिकार ना हों।

Image Uploaded by Ravi Malviya:

Shahari and Geramin Swasth Vikas Sansthan Delhi (Ashok Kumar Choudhary,Ashok Kumar Agrawal,Mr Akram, Mr Manhar Kumar & Mr Anil Agnihotri)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *