Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 7, 2021 |
Name(s) of companies complained against | right way database solution |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Image Uploaded by Nidhi Upadhyay:The company named rightway solution offers me a job for captcha work and then send me an aggrement to submit online but i didn’t submit it now they ask me to clearing the existing dues of the company and i recived a message from them that if I don’t cleared the dues of the company then the court will take action on me.
यह कंपनी अधिकतर सभी लोगो को बेवकूफ बना रही है। इस नंबर से कॉल आया- 9167704793 और कहा कि ये work from home है, जिसमे 10000 कैप्चा सबमिट करने है तो अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधारकार्ड और एक वीडियो बनाकर दो।
तप हमने इन्हें वोटर कार्ड दिया और वीडियो भी दे दी थी। उसके बाद इन्होंने एक spam मेल भेजा कहा इस लिंक को ओपन करलो और आधारकार्ड दो वरना रेजिस्ट्रेशन नही होगा। हमने लिंक ओपन नही की और आधारकार्ड देने से मना कर दिया और कह दिया कि हमे ये काम नही करना है।
अब ये बहुत सारे मैसेज भेज रहे है कि आपको कोर्ट आना है गुजरात मे, आपका अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है
4500 रुपये दो वरना कोर्ट आओ।
एक सज्जन वकील अनिल सोलंकी का फ़ोन आया बोले कि हमारे तरिके से इसे क्लोज कर दो वरना लीगली आओ और वकील साहब का कहना है कि उन्होंने मेल भेजी है उसका रिप्लाई करो जब उनसे पूछा गया कि मेल आईडी क्या है तो वो भी गलत बताई गई।
तो इस तरह से ये ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे है। जिसमे हमारी तरफ से कोई ok नही हुआ है।