Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 10, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Paytm.com |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Dear Sir/Madam,
सर, मेरा नाम नितीन ठवकर है, मेंने paytm पोस्टपेड से 8000 का लोण लिया था. वह लोण मेंने थोडा थोडा करके चुकाया है. मुझे आपके पोस्टपेड रिकव्हरी डिपार्टमेंट से कॉल आ रहे थे तो जिस रिकव्हरी एजन्ट ने मुझे कॉल किया था उन्होने मुझे payment करणे के लिया कहा तो में ने उनसे request कि और कहा कि में आपका पायमेन्ट कल कर दूंगा. दुसरे दिन मेंने खुद उनको कॉल लगाया और कहा कि मॅडम में अभी payment कर रहा हू , पर जीतना अमाऊंट है उतणा नहि कर पाउगा तो उन्होने कहा कि ठीक है आप कितना कर शकते हो. ओ अमाऊंट 5000 कुछ था actual में कितना था वो पत्ता नही. तो में ने कहा कि मॅडम में अभी 3500 कर शकता हू तो उन्होने कहा कि ठीक आप कर दो, तो मेंने ३ सप्टेंबर को पेड कर दिया और उन्होने ये भी कहा कि अगर आप one time में कर दोगे तो आपका पोस्टपेड लोण क्लिअर कर किया जायेगा, और आपके paytm पोस्टपेड अकाउंट का due 7 तारीख तक क्लिअर हो जायेगा. जिनसें मेंने बात कि उनका मोबाईल नंबर 9561619379 है. आपके इन्फॉर्मशन के लिये व्हाट्सअँप्स चॅट का स्क्रीन शॉट attach किया है.