Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 15, 2020 |
Name(s) of companies complained against | Airtel |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैंने एयरटेल की एप्लीकेशन से एक रिचार्ज किया जो मेरा नंबर नहीं था इसका पेमेंट अमेजॉन पेमेंट के माध्यम से हो गया और वहां सफलता पूर्वक विवरण दर्शा रहा है
जबकि एयरटेल द्वारा कोई अपडेट नहीं किया गया एयरटेल कोई विवरण साझा नहीं कर रहा है इस रिचार्ज से संबंधित ना हीं उसने उस नंबर पर सुविधा चालू करी
जब मैंने इस संबंध में जानकारी हेतु 198 और 121 पर संपर्क किया तो वहां मुझे ऐसा कोई भी विकल्प नहीं दिया गया कि मैं अपनी बात रख सकूं और किसी भी शिकायत के लिए एयरटेल थैंक्स एप के लिए कहा गया पर एयरटेल थैंक्स एप पर मेरी समस्या जैसा कोई विकल्प नहीं है मैंने अमेजॉन का स्क्रीनशॉट साथ में रखा है इस समस्या से मेरे दो से अधिक घंटे व्यर्थ हो गए
मैं समझता हूं ऐसा ना जाने कितने ग्राहकों के साथ होता होगा और ये चोरों की तरह हजम कर जाते होंगे
कृपया मुझे समाधान दिलाने में मदद करें
Image Uploaded by Abhishek Mishra: