Name of Complainant | |
Date of Complaint | June 15, 2023 |
Name(s) of companies complained against | DMI FINANCE PVT LTD |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
श्रीमान जी,
मैने DMI FINANCE से चार लोन लिए थे जिनका विवरण नीचे दिया गया है|
Loan Account No. 1 – Closed
Loan Account No. 2 – DMI0003799748
Loan Account No. 2 – DMI0003118184
Loan Account No. 2 – DMI0001922525
जिसके विरुद्ध मैने दो बार advance payment किया जोकि DMI FINANCE को पहले से बता दिया गया था और उन्होंने ACCEPT भी किया था
1st on 4th Oct 2019 को Rs. 26472.61/-
2nd on 22nd January 2020 को Rs. 7523.65/-
लेकिन मेरा पैसा ठीक से emi के विरुद्ध नही update किया गया जिसमे मुझे Rs. 8840.26/- का अंतर मिला है।
मैने DMI FINANCE or MONEYTAP जोकि इनका मध्यस्थ partner था को छः माह तक दोनो को request किया और बहुत बार ईमेल किया और बहुत बार कॉल भी किया लेकिन मुझे कोई समाधान नही दिया गया।
मजबूर होकर मुझे ईएमआई को रोकना पड़ा जिसकी वजह से मेरे बैंक एकाउंट का balance का negetive हो गया|
मुझे अत्यधिक panalty लगाई गई जबकि मेरी कोई गलती नही थी। इतना ही नही मुझे परेशान किया गया मेरे कम्पनी में जाकर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई गई जबकि मेरा कोई दोष था|
Loan repay ना करने की मेरी कोई intension नही है कृप्या करके मेरी परेशानी का निवारण करवाए।
Please find the attached payment statement.