Name of Complainant | |
Date of Complaint | December 16, 2020 |
Name(s) of companies complained against | 1/24, AN Technologies, Aurangabad, Dr. Babasaheb Ambedkar Sarwajinik Book Library, Hiwale Complex, Jawahar Colony, Maharashtra 431001 |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सादर नमस्ते
मुझे दिनाक 07/12/2020 को एक फोन आता है वो कहते है आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नही करना होगा केवल मुझे 6 दिन मे 590 फोर्म भरने होगे अगर नही भरपाने पर मुझे 5599/- रुपये देने होगे, हुआ यु कि दिनाक 08/12/2020 से मुझे कार्य करने के लिये user id & Password मिला मगर मेरे पास लोगिन नही हो रहा था मैंने बहुत से मैल किये फिर जाकर 10/12/2020 को दिन मे 2 बजे से मैने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया मगर 3-4 बजे मेरा लोगिन पेग अपने आप ही बंद हो गया फिर मेने Mail किया जिसका जवाब इन्होने नही दिया मैंने भी थोडी डीलाई की क्युकि मुझे बताया गया की अगर आप को कोई भी technical Problem होतो आप लोगिन ना करे वो समय आप को जोडा नही जाएगा जैसे ही 14/12/2020 मैंने फोन किया मैंसेज किया मुजे बतया गया कि मेरा लोगिन password expire होगया है और मुझे बताया की 6000/- रुपये जल्द से जल्द जमा करे नही तो कोर्ट कैस कर दिया है शाम को पुन्हा फिर से मुझे धमकाने वाली बात कर रहे की अगर तुम ने भुगतान नही किया 2 लाख का जुरमाना देना होगा आज सुबह 15/12/2020 को मेरे पास मेल द्वारा एक मैल किया की मुझ पर कैस कर दिया और रुपये 2,18,580 मुझे भरने है मै तो रुपये कमाने के लिये सोच रहा था मगर मुझे लग रहा है मै फस गया हु
adv.desaiharshad932@gmail.com
Clear the Project Loss Amount of 2,18,580 INR to Avoid Further Legal Issue.
please help me अगर किसी को इसके बारे मे पता हो तो मुझे बाताये मुझे क्या करना चहिये मुझे रातो की नीद खो गई है अब तो लगता है की मर ही जाउ क्युकि मेरे पास इतने रुपये तो है नही की मै भर पाउ
Image Uploaded by Deepak Singh:
Mere sath bhi ae sahi hua tha …same company han…apne kya kiya ..??
Mere sath bhi ae sahi hua han ekhi case number han mera bhi…apne kiya han ??
aapko kuch nahi karna hai koi baat ki tension nahi lena hai kuch nahi karte hai vo log kahi baar agar aap job complete bhi kar doge tabhi aap ko belene aapne multiple login kya esliye aapki id block krdiya gaya sab ke sab froad hote hai
phir kya hua thaa sach me koi proccedings hui thii abhi bhi woh pareshan karte hai kya???