Online scam by pocket network.my it’s fake site operate telegram channel earning with amazon

Name of Complainant Suraj bhan
Date of ComplaintAugust 11, 2025
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Internet Services
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Suraj bhan:

महोदय,
सविनय ननिेदन है कक मैं, सूरज भान पुत्र श्री मान ससिंह, ननिास़ी सी-384/ए, गली निं. 12, न्यू उस्मानपुर, ददल्ली-110053, मोबाइल नंबर 8700772708, आपके संज्ञान में एक ऑनलाइन िोखािड़ी
का मामला लाना चाहता ह ूँ।
घटना का वववरण इस प्रकार है:
लगभग वपछले माह मैं अपऩी भांज़ी के ललए िकथ फ्रॉम होम नौकरी की तलाि कर रहा र्ा। सोिल
म़ीडडया प्लेटफॉमथ LinkedIn के माध्यम से मेरी मुलाकात एक HR अलसस्टेंट सान्वी लायर से हुई।
उन्होंने मुझे एक Telegram चैनल से जोड ददया जजसका नाम Earning With Amazon Task
है और बताया कक यह “Amazon” से जुडा ऑनलाइन ररव्य और ललजस्टंग का कायथ है।
इसके बाद उन्होंने मुझे अपने एक अन्य अलसस्टेंट ददव्या ससिंह (Front Desk Management, Level-
2 B2B Amazon House) से जोड ददया।जजसका ललंक है https://t.me/Itsmedivyaaa_14586 ददव्या
ने मुझे बताया कक उनकी कंपऩी Amazon के ललए प्रोडक्ट ररव्य और डेटा ललजस्टंग का काम करत़ी है,
जजसमें ललंक ददए जाएंगे, उन पर जाकर स्रीनिॉट भेजने होंगे, और प्रनत व्य ₹50 की कमाई होग़ी।
पहले ददन उन्होंने मुझे एक टास्क देकर ₹100 UPI ID shamim840@freecharg से भेजे और कफर
₹160 का “रजजस्रेिन बोनस” UPI ID danielsnail108-4@ok से भेजा।
अगले ददन उन्होंने “20 टास्क प्रनतददन” प रा करने पर इनाम और सैलरी का िादा ककया। कफर
“प्रॉकफटेबल टास्क” के नाम पर मुझसे ननिेि करने को कहा, जैसे—
• Plan A: ₹1068 ननिेि, ₹1481 िापस़ी
• Plan B: ₹2266 ननिेि, ₹2919 िापस़ी
• Plan C: ₹4856 ननिेि, ₹6027 िापस़ी
मैंने पहले मना ककया, लेककन उन्होंने भरोसा ददलाने के ललए SunTec Web Services Pvt. Ltd. का
GST नंबर, िेबसाइट और पता भेजा, जजसे देखकर मैंने विश्िास ककया।
इसके बाद ददव्या ने मुझे एक UPI ID gpay-11263841157@okbizaxis (Name: Kamal
Medicos) दी और कहा कक यह Amazon मचेंट का अकाउंट है। मैंने Plan A के ₹1068 का भुगतान
ककया। इसके बाद उन्होंने मुझे एक िेबसाइट http://pocknetwork.my पर रजजस्रेिन करिाया और
कफर एक “मेंटोर” प्रशािंत अग्रवाल से जोड ददया।
मेंटोर ने मुझसे रजजस्रेिन आईड़ी प छी ID- Lalimaajewellery बबना कुछ बताये
ब़ीटीएस/य एसड़ीस़ी स्टॉक खरीदने करने को कहा जो की रेडडंग( बबटकॉइन ) प्रककया है जजसका
बाद में ज्ञात हुआ , जजससे ₹1481 मेरे खाते में रांसफर ककए गए (UPI
ID 9074230154@ptyesसे)। इससे मेरा विश्िास बढा
इसके बाद उन्होंने और “टास्क” ददए जजनमें मैंने ननम्न भुगतान ककए: एक के बाद एक लगातार त़ीन
बार में टास्क प रा करने को कहा
1. 2. ₹1250 — UPI ID 9832651791@mbk (Afzal Haque)
₹2830 — UPI ID gpay-11265499159@ok (Sagar Welding Shop)
अंत में उन्होंने ₹14,999 और ननिेि करने को कहा, तब मुझे प र्थ रूप से समझ आ गया कक मैं साइबर
फ्रॉड का लिकार हो चुका ह ूँ।बबना ककस़ी देरी ककये मैंने 1930 cyber helpline पर कंप्लेंट दजथ
कराई ।
अतः ननवेदन है कक उपरोक्त व्यजक्तयों/संस्र्ाओं के विरुद्ि कठोर कान ऩी कारथिाई की जाए, उनके
बैंक खातों/UPI IDs को तुरंत ब्लॉक ककया जाए और मेरे सार् हुई िोखािड़ी की रालि की बरामदग़ी की
जाए। साक्ष्य के रूप में सिंलग्न:
1. चैट स्रीनिॉट्स (LinkedIn, Telegram, आदद)
2. UPI रांजैक्िन रस़ीदें
3. िेबसाइट और प्रोफाइल के ललंक
4. संबंधित व्यजक्तयों के नाम और वििरर्
ददनांक: 09-08-2025
स्र्ान: ददल्ली
सूरज भान
मोबाइल: 8700772708

Image Uploaded by Suraj bhan:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *