Name of Complainant | |
Date of Complaint | May 31, 2020 |
Name(s) of companies complained against | Vikas Patel |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
विकास पटेल एक चोर है जिसने मेरे छोटे भाई को 30 अप्रैल 2020 को ₹18000 का धोखा दिया। phonepe के माध्यम से क्योंकि मेरे छोटे भाई ने अपना लैपटॉप ओएलएक्स पर बेचने के लिए दिखा रखा था। जिसका फायदा उठाते हुए उसने मेरे भाई से कहा कि मुझे आपका लैपटॉप पसंद है, लेकिन मैं आपकी पेमेंट ऑनलाइन करूंगा। तो आप मुझे ऑनलाइन पेमेंट का जरिया बताएं। तो इसी कारणवश मेरे छोटे भाई ने अपने phonepe का क्यूआर कोड और नंबर दे दिया। जिसका फायदा उठाते हुए उसने मेरे छोटे भाई के अकाउंट से ₹18000 ट्रांसफर करवा लिए पांच बार में। और जब यह सब बातें मुझे मेरे छोटे भाई ने बताई तो मैंने विकास पटेल से फोन पर बात की। और मैंने कहा कि जो तूने यह धोखा मेरे छोटे भाई के साथ किया है। इस बात की शिकायत में पुलिस में करूंगा तो उसने मुझे कहा कर दे मेरे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यह काम तो मेरे रोज के हैं पुलिस मेरा क्या बिगाड़ लेगी। और हकीकत में हुआ भी यहीं जब मैं शिकायत दर्ज कराने गया तो उन्होंने मेरी एक ना सुनी। उल्टा मुझे चार बातें सुना कर वहां से भेज दिया। सही बात है पुलिस अपराधियों का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। एक बात और अगर आप मेरी बात माने तो इन phonepe paytm जैसे App का यूज करना बंद कर दें, क्योंकि इससे हमारे को कोई फायदा नहीं नुकसान ही नुकसान है। क्योंकि इनमें हमारे मेहनत के पैसों की कोई सेफ्टी और सिक्योरिटी नहीं है।
Image Uploaded by Vishnu: