Online Fraud

Name of Complainant Ganesh Chaudhari
Date of ComplaintApril 22, 2025
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Ganesh Chaudhari:

सर मुझे एक टेलीग्राम चैनल पर जोड़ा जाता है। जो कि पार्ट टाइम जॉब के नाम पे “Coin-BTC-Group” चैनल बनाए हैं जिसमें कुछ टास्क कंप्लीट करने के लिए कहते हैं जैसे किसी इंस्टाग्राम वीडियो को लाइक करके स्क्रीनशॉट भेजना। जिसको पूरा करने के बाद मुझसे अकाउंट डीटेल्स मांगते हैं और उसमें 180 rs. भेजते हैं। फिर इसके बाद टास्क 7 से 11 तक फिर किसी इंस्टाग्राम वीडियो को लाइक करके स्क्रीनशॉट भेजने के लिए कहते हैं। स्क्रीनशॉट भेजने के बाद प्रीपेड टास्क के नाम पे बहुत सारे प्लान दिखाते हैं। जिसमें हर प्लान अपने पिछले प्लान से महंगा होता था।
मैने पहला प्लान चुना जिसमें 4800 rs. डालने थे। फिर उन्होंने मुझे एक Upi id भेजी और उस पर पेमेंट करने के लिए बोला।
मैने 4000 rs. Upi id – 9850480466@slice पर 2000-2000 rs. कर के 17 अप्रैल 2025 को 10:21am पर
और 800 rs. Upi id –  8512kumar@axl पर समय 10:30am पर डाले।
उन्होंने फिर एक प्रीपेड टास्क के नाम पे एक चार्ट दिखाई जिसमें  फिर से उन्होंने कुछ प्रीपेड प्लान दिखाया जिसमें मैंने पहला प्लान चुना जिसमें 13000 rs. डालने को बोला और कहा कि इसके बाद आप अपना पैसा और प्रॉफिट निकाल पाओगे फिर उन्होंने बैंक डीटेल्स दी जो कि ये था।
Bank name – Bank Of Maharashtra
Branch – Haldwani
Account type – savings
Account holder name -Sooraj Kandpal
Account number -60530723100
IFSC CODE: -MAHB0002093
इस अकाउंट में मैने फोन पे ऐप से 17 अप्रैल 2025 को 1:28pm पर 13000 rs. डाले।
फिर उन्होंने लॉस हो गया है कहकर एक नोटिस दिखाया
जिसमें लॉस को रिकवर करने के लिए  फिर से पेमेंट करने को कहा और बोला कि इसके बाद आप अपना पूरा पैसा और प्रॉफिट को निकाल पाएंगे
इसमें इन्होंने 24800 का पेमेंट मांगा और फिर से अकाउंट डीटेल्स भेजे।
Bank name : Indian bank
Account number : 8014018674
Customer name : Saddam husain
IFSC : IDIB000B632
Account typ : Saving
Branch address: Faizabad
इस अकाउंट में मैंने फोन पे ऐप से 17 अप्रैल 2025 को समय 3:53pm पर  24800 rs. डाले।

इसके बाद इन्होंने फिर से एक और टास्क के नाम पे फिर एक प्लान दिखाया और 498000 rs. भेजने को बोल रहे हैं और कह रहे हैं इसके बाद ही तुम्हारा पैसा मिलेगा।
सर इन्होंने मुझसे अब तक 41800 rs. ले लिए हैं।
और अभी बोल रहे हैं कि 49800 rs. और डालोगे तभी तुम्हारा पैसा और प्रॉफिट मिलेगा।
सर मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं कि इन सबमें सबसे बड़ी गलती मेरी ही है मुझे पहले समझ जाना चाहिए था कि ये स्कैम कर रहे हैं।
सर अब ये किसी बात का रिप्लाई भी नहीं दे रहे हैं।
इनकी डीटेल्स इस प्रकार है :
(1) Name : kajal rani
Telegram username : @AA602kajal
Mob : +918221049884
(2) Name : Amrita Verma
Telegram username : @verma32132
(3) Name : Aashna Tannu
Work : Senior receptionist
Telegram username : @tanuu888volabe767
(4) Name : Rakesh Singh
Work : Task Mentor
Telegram username : @Rakesh_Singh289866
सर प्लीज इनके खिलाफ कार्यवाही कीजिए।

Image Uploaded by Ganesh Chaudhari:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *