| Name of Complainant | |
| Date of Complaint | August 21, 2022 |
| Name(s) of companies complained against | Flipkart |
| Category of complaint | Corruption |
| Permanent link of complaint | Right click to copy link |
| Share your complaint on social media for wider reach | |
pradeep Sharma
अरे ये क्या डिलीवरी देंगे,
दिखाएंगे कुछ और आएगा कुछ और, फिर जब आप रीफंड या रिप्लेस के लिए बोलेंगे तो आपको ब्लॉक कर दिया जाएगा।
ये काम Facebook पर को फ्रॉड फेक सप्लायर करते हैं वही अब फ्लिप्कार्ट वाले कर रहे है, हम कम से कम 10 12 साल से फ्लिपकार्ट इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन इस पूरे महीने फ्लिपकार्ट ने इतनी टेंशन दी है जो आज तक कभी नहीं हुई, जो भी ये कर रहा है, या समझो वो फ्लिपकार्ट को डुबोने का काम कर रहा है।
हमने इनके कस्टमर केयर ऑर्डर करने से पहले से पूछा भी कि कमेंट में डुप्लीकेट आईटम बता रहे हैं, तो रिप्लाई आया कि sir कोई बात नहीं आप return कर देना। दो चार रीफंड करते जी ब्लॉक काट दिया, मेरा जमा हुए अमाउंट भी फ्लिपकार्ट ने नहीं दीया है।
या जो सामान आया है वो चुपचाप ले लो नहीं तो ब्लॉक कर दिया जाएगा।
वैसे इनकी पॉलिसी में क्या कहीं ये भी लिखा है कि आप लिमिटेड ही रीफंड या रिप्लेस कर सकते हैं।
टेंशन दी वो अलग, पैसा गया समान नकली आया,
काफी कुछ मसाला है मेरे पास, इनको बिलकुल नंगा कर दूंगा, इनकी पॉलिसी सब को बताऊंगा
flipcart से बच कर रहना वर्ना पैसा गया और जो प्रोडक्ट आया उसको देख देख कर अपना खून फूंकते रहना। सोशल मीडिया मे हर जगह इनकी सच्चाई बताऊंगा, ट्विटर क्या इंस्टा क्या etc etc
अब जिस तरह की एक्टीविटी फ्लिपकार्ट की हैं उसको देखकर लग रहा है कि फ्लिपकार्ट भाग रही है, ये काफ़ी फ्रॉड कर चुके अब जाते जाते जो भी हाथ लगेगा उसे लेकर निकलने की तैयारी में हैं, बैंक लोन भी काफ़ी ले चुके,