Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 12, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Motilal Oswal investment company |
Category of complaint | Investments |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
My client ID – RKYP6535
RM ने फ्रॉड किया है मेरे साथ मुझे पहले बताया कि 20 रुपए प्रति ट्रेड ब्रोकरेज लगेगी
लेकिन 3 जुलाई को आपके RM ने ट्रेड लगाया और लॉस करवा दिया 900 रूपये का, लेकिन 900 के लॉस की जगह 17824 का ब्रोकरेज चार्ज बताकर 18133 रुपए कट कर दिया । और मैने पूछा तो बोलते हैं की 100 रुपए प्रति लॉट ब्रोकरेज चार्ज लगाया है ।
मैने अपने मोती लाल ओसवाल अकाउंट id RKYP6536 में 20000 रुपए ऐड किया था लेकिन अब मेरे अकाउंट में मात्र 1866 रुपए बस शो हो रहा है ।
टोटल फ्रॉड कर रहे हैं आपके एडवाइजर और रिलेशन मैनेजर कस्टमर के साथ ।
Image Uploaded by Deepak dahayat: