Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 13, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Buda work |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरा नाम अंकित बडगूजर है मुझे सर्वप्रथम 9874182070 26 July 2023 को पर इस नंबर से मैसेज आता है कि हम आपको पार्ट टाइम जॉब के लिए आमंत्रित कर रहे हैं यह मैसेज मुझे Piya gopal नाम की महिला का आया जो कुछ इस प्रकार था Hello; This is Piya Gapal, a recruiter at Accenture Bengaluru innovation Hub I have good part time job for you. The Job is very simple, and will not interfare with your current Job!.. फिर मैंने उनसे कहा मुझे कुछ अच्छे से समझाइए फिर उन्होंने मुझे. Our job is about to increase indian culture popularity to the rest the world .Only you have is to do is to like Indian influencers videos on Instagram and to send screenshots you will be paid 150 rupees instantly! then the next tasks you will be paid 30000 -50000 for each tasks, Our tasks are for free we don’t request any money from you. फिर इसके बाद उन्होंने मुझे तीन टास्क करने को दिए जो इंस्टाग्राम की लिंक द्वारा थे इसमें मुझे उन तीनों REELS को लाइक करना था जो मैंने किया भी इसके बाद मुझे 3 REELS स्क्रीनशॉट द्वारा उन्हें भेजना था जो टास्क था मेरा बाद मुझे फिर इसके बाद मुझे₹150 को कंप्लीट करने का बोनस था जो मुझे कंपनी द्वारा नियुक्त की गई रिसेप्शनिस्ट द्वारा मिला जिसकी लिंक में आपको शेयर कर रहा हूंhttps://t.me/Neelam333 टेलीग्राम की लिंक द्वारा आगे का कन्वर्सेशन हुआ इसमें मुझे receptionist द्वारा दिया गया हुआ कूपन कोड मिला AA52130190 फिर इसके बाद मुझे अपने अकाउंट में डेढ़ सौ रुपए मिले इसका भुगतान receptionist ने किया था उसके बाद मुझे कुछ और task करने को दिए जो मैंने किए
उसके बाद हां मैं आपको बता दूं जो रिसेप्शनिस्ट है वह नीलम डेला नामक महिला है उन्होंने मुझसे अगले टास्क को कंप्लीट करने ka
मेरे 1000 रुपए का रुपए का भुगतान कराया तो मुझे नए task देते रहे मुझे बोनस के रूप में 1450 प्राप्त हुआ फिर उन्होंने मुझे ₹5000 जमा करने को कहे वह भी मैंने किया अगले टास्क के रूप में जिसका मुझे 7950 बोनस के रूप में मिला फिर अगले दिन उन्होंने मुझे ₹5000 और जमा करने को जो मैंने किए भी अगले टास्क के रूप में फिर इसके बाद उन्होंने मुझे वह राशि वापस नहीं करी और बोले आप अगला टास्क पूरा करेंगे तो आपको यह राशि मिल जाएगी बोनस सहित प्राप्त हो जाएगा फिर मैंने 20000 अगले टास्क के रूप में जमा कराएं बोले आपको उन्होंने मेरे दूसरे टास्क का भुगतान भी नहीं किया और बोलते हैंतीसरा टास्क करना पड़ेगा बाद में आपकी सारी राशि बोनस सहित आपका खाता में ट्रांसफर कर दी जायेगी मैंने उनसे निवेदन भी किया मेरे पास 65000 की राशि पर वह मुझे फोर्स करते रहे आपको कभी यह राशि का भुगतान मिलेगा जब 65000 आपको और जमा करेंगे वह आपका तीसरा टास्क होगा मैंने कई मिनट की कई बार उनसे हाथ जोड़ पर वह नहीं मारे इसमें मैं आपको बता दूं तीन तीन लोग थे वह तीनों टेलीग्राम से मुझसे जुड़े हुए थे तीनों की जानकारी मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं पहरी neelam deela दूसरा जून का मैनेजर था या उनका बड़ा सर था उसका नाम धीरज त्रिवेदी तीसरी एक और महिला थी जो लेना गुप्ता नामक थी यह घटना मेरे साथ 9 अगस्त2023 को हुई है मैं आपको उन सब की लिंक शेयर कर रहा हूं आशा करता हूं आप यह जल्द से जल्द मुझे न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत होंगे मेरा राशि मुझे मिलती है तो मैं आपका बहुत ऋणी ररहूंगा https://t.me/lena122233333 https://t.me/DD8888870 यह सभी उन लोगों की टेलीग्राम लिंक है जो यह फॉरवर्ड कर रहे हैं लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उनसे पैसा वसूल रहे है मेरी टोटल राशि ₹25000 है मैंने उनसे बोला सर मेरे राशि वापस कर दीजिए पर वह नहीं मान रहे हैं आपको अगला ट्रांस कंप्लीट करें हम आपकी राशि आपके खाते में दे दिया जाएगा जाएगा और बोल रहा है यह कंपनी का रूल है पूरे आप टास्क कंप्लीट करिए उसके बाद ही आपको राशि दी जाइ जी हम उसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते उन्होंने मुझे कोई रोल सिखाया था इसमें इस तरीके से काम होता है उन्होंने मेरे साथ फ्रॉड किया और न जाने कितने लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे होंगे आशा करता हूं आप लोग मुझे जल्द से जल्द संपर्क करेंगे मुझे और भी उसकी जानकारी देना है पर यह वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पा रही है मेरे पास सारे एविडेंस हैं स्क्रीनशॉट द्वारा लिए गए हैं और टेलीग्राम पर पूर्णता जानकारी है मेरे पास सब चीजों की जानकारी सारा कन्वर्सेशन है उनके द्वारा उनसे बात की हुई है जो मैंने बात की आप चाहे तो मैं भेजता हूं आपको अगर वह कैसे भेजूंगी मैं आपको नहीं दे पा रहा हूं https://consumercomplaintscourt.com/buda-work-85k-scam/#google_vignette