MONEY CHEATING

Name of Complainant Rahul mishra
Date of ComplaintJuly 28, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Investments
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Rahul mishra:

सेवा में,
सेवा में, श्री मान ………

आप से सविनय निवेदन यह है कि ,
मैं रोहित कुमार मिश्र
VILL- पटना पवारो पट्टी,पो० -पाकरपुर, सुल्तानपुर ,
पिन- 228161
Mob- 7380567910,9569938289
मेरे साथ ठगी हो गई है, एक ऐप है जिसका नाम फिलिप्स अर्निंग ऐप है , इसने मेरे और हमारे यहां के और भी लोगों से इस ऐप में पैसे लगवाए फिर हम लोगो को पार्सेंट के हिसाब से पैसे देने को बोला , लेकिन इसने अभी तक कुछ भी नहीं दिया है, मैंने 17/07/2023 को पहली बार पैसे 30000, 5800 लगाए । उसके बाद 90000 – 21/07/2023 को और 15000 – 22/07/2023 को भी लगाया फिर इसने 4 दिन बाद सभी का भुगतान रोक दिया, फिर 24/07/2023 को बोला आप हमारे वीआईपी ग्राहक बनो फिर आप का पैसा आएगा हमसे इन्होंने फिर से पैसे लगवाए 19500 और 7500 – 25/07/2023 को लगवाया ,वो भी पेंडिंग हो गया, फिर सभी पेमेंट फेल हो गया, अब ग्रुप में मैसेज करता है लेकिन इसको मैसेज करने पर जवाब नहीं दे रहा है, अभी तक मैंने 1,63,300 रुपये लगा चुका हूं, सर इसमें 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं, सर इनका कुछ अपने पास प्रूफ है, जैसे मो०- 8522840466, 7398082884,8601090975,+447341152212,+447587470212
और जिस बैंक में जमा हुआ है उसका ई एफ एस सी कोड और इनका नाम भी है।

आप से निवेदन है कि इसको संज्ञान में लेकर इसपर कार्यवाही करे, कृपया पैसे दिलाने में हमारी मदद करें,
धन्यवाद।

Image Uploaded by Rahul mishra:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *