Mobile Tower bad krne ke sambandh

Name of Complainant Narayan Ranjan Yadav
Date of ComplaintOctober 26, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Health & Beauty
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Narayan Ranjan Yadav:

सेवा में,

श्रीमान अंचलाधिकारी महोदय

बाबूबरही (मधुबनी)

विषय- अंचल बाबूबरही मौजा रौआही के अधिन राजकिय प्राथमिक विधालय के जमीन में निर्माणधिन अवैध एयरटेल कम्पनी के मोबाईल टावर के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के संबंध में महाशय्

निवेदन पूर्वक कहना है कि हमलोग ग्राम रौआही के स्थाई निवासी हैं वर्तमान समय में ग्राम रौआही के राजकीय प्राथमिक विधालय के जमीन के अतिक्रमण कर विद्यालय के प्रांगन में जो की पूर्व में जो भवन बना था उसे तोड़कर मोबाईल टाबर बन रहा है। यह मोबाईल टावर सघन अबादी वाले जगह में बनाया जा रहा है उस जगह से प्राथमिक विधालय की दुरी मात्र 5 मीटर मात्र है इस प्राथमिक विधालय में 300 से ज्यादा बच्चे नामांकित है, जो वहाँ 6 घंटा रहते है, पुनः इस विधालय उस वार्ड के आँगनबाड़ी केन्द्र का संचालन होता है, ऐसी स्थिती मे टावर से निकलने वाला उच्च रेडिएसन बच्चे के स्वास्थ पर गलत प्रभाव डालेगें, यही नहीं इस टाबर से निकलने वाले रेडिएसन के चपेट मे अगल-बगल के 500 मीटर की अबादी भी आयेगी, जिससे भविष्य में मानव जीवन के साथ-साथ पर्यावरण भी प्रभावित होने की पुर्ण सम्भावना है।

अतः श्रीमान से वित्रम निवेदन है कि इस नर्माणधिन मोबाईल टाबर के जो निर्माण के मानक एवं शर्तों का पालन नही करता है ततकाल रोक लगाया जाय, जिससे भविष्य में होने वालो मानव जीवन को खतरा से बचाया जा सके। इसके लिए हमलोग श्रीमान का सदा अभारी रहेंगे।

आपका विश्वासभजक आवेदकगण

Image Uploaded by Narayan Ranjan Yadav:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *