Name of Complainant | |
Date of Complaint | June 20, 2021 |
Name(s) of companies complained against | |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मै विजय कुमार वर्मा कतरास बाजार धनबाद मे रहता हूँ। मुझे कुछ दिन पहले MK Placement से एक फोन आया कि केपचा फीलिंग का काम करना है बहुत आसान काम है अच्छा पैसा मिलेगा। काम वर्क फरोम होम है। इसलिए मोबाइल से हो सकता है। उन्होंने मुझे बताया कि आपको 10000
केपचा भरना है 8 दिन मै बोला ठीक है किन्तु इनके सर्वर पर काम ठीक से नहीं हो रहा था। सो मैंने काम छोड़ दिया। उन्होंने मुझे एक एग्रीमेंट मेल किया और बोला साइन करके जल्दी भेजो मै बोला ऐसे कैसे साइन कर दूँ तब वो बोला कि बस ए बी सी लिख दो तब मै समझ गया कि ये फ्राड है मैने ऐसे ही लिख दिया।
अब मुझे केस दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं और पैसा मांग रहे है।
मुझे इस चंगुल से मुक्त करवाने की कृपा करें।
Image Uploaded by Vijay Kumar Verma:
Don’t worry block their all numbers and never reply them
If still need help email
nehagarg7818@gmail.com
Ab mujhe koi call ya msg ni Aarha hai MK Placement se .so ,thanks for helping me.