Name of Complainant | |
Date of Complaint | February 17, 2021 |
Name(s) of companies complained against | Megma freelancer |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरा नाम करण विश्वकर्मा है, दिनांक 9 फरवरी, 2021 को मुझे megma freelancer नाम के कंपनी से ऑनलाइन work from home job लिए कॉल आया और जिसमे मुझे 640 फॉर्म fill करने को बोला गया, जो मुझे 7 दिनों में करना था। जिसको पूरा करने पर मुझे Rs.18432 से Rs.20480 मिलेंगे।जब मैने काम करण शुरू किया और एक दिन काम करने के बाद दूसरे दिन काम करना शुरू किया तो मुझे नोटिस किया जाता है कि मेरा user ID block कर दिया गया और जब मैने उनके कस्टमर केयर को फोन किया तो उन्होंने बोला कि मैने multiples login try किया था इसीलिए मेरा user id block कर दिया गया है, किन्तु मैने एक बार भी ऐसा नहीं किया था।साथ ही साथ वो लोग मुझे बोलने लगे कि मैने उनका rule तोड़ा है और मुझसे पैसों की डिमांड करने लगे।मुझे बार बार कॉल करके बोलने लगे कि मेरे उपर FIR हो जाएगा।ओर कुछ दिनों बाद मुझे एक pdf mail करके राजकोट हाईकोर्ट आने के लिए बोलने लगे। वो लोग मुझे बार बार धमकी दे रहे है पैसे देने के लिए । मेरा आग्रह है कि मुझे इन लोगो से बचाया जाए।मुझे जिन जिन नंबरों से कॉल आ रहे है उनके सूची नीचे दी गई है। +917698797483, +918140018025, 7698806031
Image Uploaded by Karan Vishwakarma: