Name of Complainant | |
Date of Complaint | February 2, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Rishtey guide |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोदय/ महोदया ।
दिनांक 26-12-2021 को अमर उजाला में मेट्रीमोनियल ad निकाले जाने पर उसी मुझसे *रिश्ते गाइड* वालो का फोन आता है की हम शादियां कराते हैं तो उन्होंने मुझे तीन लड़कियों की प्रोफाइल्स भेजी जिसमे से किसी एक की प्रोफाइल मुझे शॉर्टलिस्ट करनी थी। तो उन्होंने फिर मुझे लड़की की पिता से कांफ्रेंस पर बात कराई तो उन्होंने वो ही डिटेल्स बताए जो प्रोफाइल में था । फिर ब्यूरो वालो ने मुझसे 4500 RS. लेकर के मुझे लड़की की पिताजी का नंबर भेज दिया लेकिन न तो उनका फोन उठा आज तक और न ही ब्यूरो वालो का
कृपया ऐसा आपके साथ हो तो पहले जानकारी पूरी ले । ब्यूरो वालो की भी और फैमिली प्रोफाइल वालो की भी।
धन्यवाद ।
BANK DETAILS GIVEN BY THEM :-
Phone pay no.
Google pay no.
Paytm no.
? *8109324480*
SBI BANK SATNA Account Name Rishtey guide Account Number 40059603184. IFSC Code SBIN0004124.
*Amount 4,500/-*