Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 12, 2020 |
Name(s) of companies complained against | LST ENTERPRISES |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मै अपूर्व सिंह प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से, 27 फरवरी को से एक कॉल आती है जोकि ऑनलाइन वर्क के लिए था, उस दौरान उसने काम के बारे में बताया और रजिस्ट्रेशन के तीन दिन बाद कनफर्मेशन कॉल आएगी तब आपका काम शुरू होगा ऐसा बोला लेकिन तीन बाद ना कोई कॉल आती ना कुछ आया, मैंने इसको फ्राड समझकर कुछ नहीं सोचा, लेकिन अचानक आज नीरज गुप्ता (8758577251 औरंगाबाद जिला कोर्ट महरास्ट्रा)नाम से एक आदमी कॉल करके धमकी दे रहा है कि पेनाल्टी भरो नहीं तो जेल जाओ। उस दौरान कंपनी के आदमी ने ऐसा कुछ नहीं बताया था और कंपनी का जो मेल आया था 27 फरवरी को उसमे एक लिंक थी जो ओपन नहीं हो रही थी और ना ही उनका कोई नंबर मेरे पास था, इन्होंने कनफर्मेशन कॉल भी नहीं की थी तो ये कैसे जबरन मुझसे वसूली के रहे है। मेरे पास ना ही कोई एग्रीमेंट का मेल आया ना कुछ, मुझे पता ही नहीं की था ये सब, सर मै जानबूझकर ऐसा काम क्यों करूंगा
Image Uploaded by Apoorva singh: