Name of Complainant | |
Date of Complaint | June 2, 2023 |
Name(s) of companies complained against | skill-lync & eduvanz |
Category of complaint | Education |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
I have enrolled course high rise building dec 2022 , i am pay 6 emi. ,but some family health issues and finacial issues i am unable paying left emi so , i am not continue this course, i want quit this courses. I am tried many times but your team not understend my situation. मुझे भरत नाम के सेल्स पर्सन ने बड़ी -बड़ी बाते करके बार बार फोन करके उस दिन कोर्स की 5000 एडवांस बूकिंग जमा करवाने पर ज़ोर दिया आपको छूट नही मिलेगी ऐसा बोलकर पर स्टार्टिंग से ही मुझे emi के बारे मे कुछ नही बोला गया | मुझे से मेरे सारे डॉकयुमेंट whatsapp के जरिये मांग लिए , अगले दिन मुझे राहुल नाम के पर्सन का phone आया उसने कहा आप क्या जॉब करते हे मेने उसे बोला मे बेरोजगार हु मै कही पर भी JOB नही करता हु उसने बोला आपको SKILL का COURSE नही MIL पाएगा | यह COURS JOB वालो के लिए है उसके बाद मुझे फिर वापस भरत का फोन आया उसने बोला आपको राहुल से ऐसा नही बोलना है मै आपको WHATSAPP पर लिखर बेज रहा हु उसे आप राहुल को EMAIL कर दो ” I am working at Parth Enterprises And I have monthly 25,000 salary in Parth enterprises . ऐसा ही फ़ोन पर बोलने को बोला किसका फ़ोन आये आपको यही बोलना है आगे जैसा राहुल सर बोलते गये में वैसा करता गया | अगले दिन मुझे वापस भरत का फ़ोन आया उसने मुझे बोला आपको कैसे बी करके 50 % COURSE करना हे उसके बाद में आपको इंटरशिप और जॉब लगवा दूंगा आपको बस 3 अमाउंट जमा करनी हे बैंक से | बस उसके बाद आप को जॉब लगा देंगे आपकी सैलरी से COURSE की FEES बरदेना | मुझे यही भी नहीं बतया गया की आप कोर्स बिच में नहीं छोड़ सकते है फिर EUDVANZE से फ़ोन आया उन्होंने बोला आपका लोन ये हैं इतनी क़िस्त है फिर मेने भरत सर फ़ोन पर बात की मेरे ऊपर EMI चढ़ा दी गयी है सर तो उन्होंने कहा आपको तो तीन ही बरनी है बाकि सब जॉब और इंटरशिप से हो जायगी फिर मेने भरत सर से कहा की मेरे पास लैपटॉप नहीं हे सर बोले किसा का लेकर कोर्स 50 % करलो तो मुझे 50 % करने में 3 -4 महीने लग गए इसलिए मेने किस से कुछ नहीं बोला | अब में जो EMI मेरे ऊपर डाली गयी हे में उने नहीं बर पारा हु मेरे ऊपर EMI बरने का मानसिक दबाव डाला जा रहा है में COURSE को छोड़ना चाहता हु में EMI नहीं चूका पायूँगा मुझे इस EMI के जाल से बहार निकाले | मेरा कोर्स एंड EMI को CANCEL करे, skill lync team not support and pressure on me pay emi you sign a aggrement not cancel your course and emi .pl help me .
skill lync contact number: 9122291222
email id: info@skill-lync.com
address: epowerx learnings private limited, 2nd& 3rd floor, baid hi-techpark, valmiki nagar, thiruvanmiyur, chennai,600041
Image Uploaded by Gaurav meena:
Hi Gaurav Meena, we want to learn more about what happened and how we can help. One of our team members will reach out to you shortly to discuss and address the issue.