Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 22, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Khatushyam aurveda product pvt. |
Category of complaint | Investments |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
2 No. निवेदन यह है कि कॉमेडी 19 के करण मैं बेरोजगार था तथा मैंने समान को डिलीवरी करने की एक डीलरशिप दी थी खाटू श्याम आयुर्वेद की तरफ से ली थी मुझे नहीं अंदाज़ा था कि यह इस प्रकार की दवाइयाँ हैं जो हैं वह देखकर लोगों को ठग रहे हैं तो मेरी आपसे निवेदन है कि मेरी प्रार्थना सुनो और इसके ऊपर करनी से करवाएं कष्ट करो मैंने खाटू श्याम आयुर्वेद डीलशिप ली और मुझे कंपनी के अंदर नीलू मैडम के कहने से 25000 रुपये खाते में जमा कराए तथा 50000 समान प्राप्त होने के बाद देने का वादा किया मेरे पास समान पाहुंचा और मैंने 50000 देकर समान ले लिया इसके अनुसर कंपनी वालों ने मुझे 15 से 20 ऑर्डर प्रतिदिन देने का वादा किया था मैंने उनसे बात की तो उन्हें कहा कि अभी कंपनी का नया-नया काम चल रहा है धीरे-धीरे यह काम बढ़ेगा और आप इस काम को मन लगाकर करें
नीलू मैडम और अरुण सार आयुषी मैडम कविता मैडम के कहने पर मैंने काम पूरा मन लगाकर किया तथा 1 महीने में करने के बाद मुझे पता चला कि इनके पास कोई ऑर्डर नहीं है मैंने आनंद मिश्रा और वैभव राजपूत को भी बताया कि मेरे को यह कोई ऑर्डर वैगैरा नहीं दे रहे हैं तीन-चार महीने इन्हें कोई काम नहीं दिया इस दौरन लोगों के पास फोन आने लग गए कि जीवन की यह दवा लेने से कोई लाभ नहीं हुआ तथा उनका स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा है मैंने उनको कंपनी वाले लोगों से बात करने के लिए कहा था इन्होनें ग्राहक के फोन उठाकर भी बंद कर दी है जितने भी लोगों को अपने ऑर्डर की आपूर्ति की जाती है वह लोग मेरे को बार -बार-बार शिकायत करने लगे काई लोगों का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब हो गया जिसके मैं आपके साथ काम करने से संतुष्ट नहीं हूं इसलिए जितनी जल्दी हो सके मेरी सुरक्षा राशि वापस कर दें। आप लोगो ने गलत कमिटमेंट करके मरे पैसे डिपॉइट्स करवा रखे है नीलू मैडम और अरुण सर ने मुझसे कहा था कि आपको रोजाना 15-20 से ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब नीलू और अमित सर ने मेरा कॉल रिसीव नहीं किया। मैं आपके साथ काम करने से संतुष्ट नहीं हूं इसलिए जितनी जल्दी हो सके मेरी सुरक्षा राशि वापस कर दें। आपके पास अपना मेडिकन खरीदने के लिए एक सकारात्मक ग्राहक नहीं है। आप एक महीने के भीतर 3 और 5 ऑर्डर बेचते हैं, मैं आपके साथ कैसे काम कर सकता हूं। मैं पूरी तरह से और पूरी तरह से असंतुष्ट हूं, अन्यथा कंपनी के साथ-साथ कंपनी के सभी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा हूं। अरुण और नीलू ने मुझे डीलरशिप के बारे में गलत जानकारी दी।
मैंने आपको 15 दिन पहले ही बता दिया है इसलिए आवश्यक कार्रवाई करें।मैं आपके दवाईया को आयुष मंत्रालय में परीक्षण के लिए भेज रहा हूं, एक सिविल शट/एफआईआर के साथ-साथ उपभोक्ता अदालत मै केस कर रहा हूँ और जहाँ से आपकी ये फोर्ड कंपनी दर्ज हो रखी मै वहाँ भी शिकायत कर रहा हूँ। इनको कहा कोई भी विभाग मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता कंपनी खाटू श्याम आयुर्वेद प्रोडक्ट एंड सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से रजिस्टर्ड है यह कंपनी खाटू श्याम आयुर्वेद प्रोडक्ट एंड सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, नाम से इंदौर एमपी के पते से पंजीकृत है, यह कंपनी बार-बार लोगों से बहुत ज्यादा मात्रा में फ्रॉड किए गए, हजारों लोगों को चूना लगाया है तथा इस करण से इसका साहस बढ़ गया है। आज तक किसी ने भी व्यक्ति ने पैसे वापस नहीं दिए और न ही इन्हें वापस दिए, किसी ने भी व्यक्ति की समस्या का समाधान किया, इनकी दवैयों के अंदर कोई दम नहीं है सिर्फ झूठ से और लोगों को लुभाने प्रचार वी प्रसार टीवी पर देखा कर लोगों के पैसे अट्ठान का काम करती है मेरी आप सभी अधिकारियों से विनिमय प्रार्थना है कि इस कंपनी के लोगो और कंपनी के ऊपर कड़ी से कड़ी सजा दें ताकि बोले वाले लोगों का जो है जीवन यह नष्ट ना कर सके तथा इनके दवैयों का भी है चेक कराओ तथा मेरी सुरक्षा राशि भी मुझे वापस दिलाने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी/
कंपनी के लोगो के नाम और फ़ोन नंबर
Neelu 9174281915 प्रार्थी
Arun 8818812260 कृष्ण कुमार
Arun 9644890772 पिता का नाम नफे सिंह
Kavita 9644041076 1270/31 कमला नगर
Ayushi 8717883265 रोहतक 124001 हरियाणा
Vaibhav Rajput 9617899626 9541336333,9416520959
Anand 7692935456
Alka 7692935457