Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 30, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Zubair maqsood technical services LLC |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Exclusive: दुबई में नौकरी दिलाने नाम पर मुजफ्फरनगर के 33 लोगों से ठगी
बिचौलिया के कपड़े फाड़ने पर उतारू ठगी का शिकार लोग, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
अमित कुमार सैनी, संपादक
Exclusive News (मुजफ्फरनगर)। दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर नई मंडी कोतवाली इलाके के बझेड़ी और आसपास के 33 लोगों के साथ ठगी हुई है। दुबई की जुबैर मकसूद टैक्निकल सर्विसेज एलएलसी के एचआर सुमित कुमार पर असली वीजा भेजकर 32 लाख रुपये ज्यादा विभिन्न माध्यमों से लेने का आरोप है। बिचौलिया की भूमिका निभा रहे बझेड़ी निवासी सरफराज के मुताबिक इतनी मोटी रकम वसूलने के बाद अब आरोपी उन पर प्रति व्यक्ति 18700 दिरहम यानी 4 लाख 20 हजार रुपये देने का दबाव बना रहा है। रकम नहीं देने पर आरोपी ने जहां टिकट कैंसिल करा दिए हैं, वहीं सभी वीजा कैंसिल कराने की भी धमकी दी। मामले की शिकायत पर एसएसपी संजीव सुमन ने सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
असली है वीजा और डिमांड लेटर!
हैरत इस बात की है कि सभी 33 लोगों के वीजा और डिमांड लेटर तो असली है, लेकिन रकम ऐंठने के लिए पीड़ितों के पास जो टिकट भेजे गए थे, वो जांच करने पर नकली पाए गए हैं।
दूसरे के खाते में ट्रांसर्फर कराई रकम
कंपनी के एचआर सुमित कुमार ने पीड़ितों से जिस बैंक खाते में रकम ट्रांसफाई कराई है, वो ना तो कंपनी के नाम पर है और ही उसके नाम पर है। बैंक खाता किसी अनिल चौधरी के है, जो एक्सिस बैंक का है।
इंटरनेट से मिली थी जॉब की जानकारी
सरफराज ने पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी स्पष्ट किया है कि जुबैर मकसूद टैक्निकल सर्विसेज एलएलसी दुबर्ह यूनाइटेड अरब अमीरात की जानकारी उसे इंटरनेट के माध्यम से मिली थी। गूगल से ही इस कंपनी के एचआर सुमित कुमार के बारे में जानकारी और उसका व्हाट्सएप नंबर मिला था +971543267522 व्हाट्सएप के जरिए ही उनकी अक्सर बातें हुई हैं।
असली है रजिस्ट्रेशन!
सरफराज का कहना है कि जब किसी ना किसी बहाने सुमित उनसे पैसों की मांग करने लगा तो उसे शक हुआ और उसने कंपनी के बारे में पड़ताल की, जिसमें पता लगा कि कंपनी भी सही है और उसका रजिस्ट्रेशन भी सही है। वहीं सभी वीजा भी असली ही पाए गए, लेकिन प्रति व्यक्ति मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी उन्हें दुबई नहीं भेजा रहा है, बल्कि अब फिर से मोटी रकम की डिमांड की जा रही है, जो पूरे माजरे को शक के दायरे में लाकर खड़ा करता है।
निकल रही है वीजा की तारीख
ठगी का शिकार हुए सरफराज का ये भी कहना है कि सभी वीजा अलग-अलग तारीखों के है, जिनकी तारीख निकल रही है। जिसके बाद उनका कोई वजूद नहीं रह जाएगा।
ठगी के शिकार कर रहे परेशान
वहीं दूसरी तरफ पूरी रकम सरफराज के माध्यम से ही ट्रांसफर की गई है। सभी 32-33 लोगों ने मांगी गई रकम सरफराज को दी थी और उसने ही सुमित द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कराई थी। सारी औपचारिकताओं के बाद भी लोगों को जब जॉब के लिए दुबई नहीं भेजा गया तो उनके सब्र का बांध टूटने लगा और अब सभी लोग सरफराज पर पैसों की वापसी अथवा जॉब पर भेजे जाने का दबाव बना रहे हैं
सरफराज का कहना है कि इसकी वजह से वो बहुत अधिक मानसिक रुप से परेशान हैं।
मध्य प्रदेश का रहने वाला है सुमित?
सरफराज बताते हैं कि व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में एचआर सुमित ने खुद को मध्य प्रदेश का होना बताया था। जिस पर सरफराज इस लिए भी निश्चिंत हो गया था कि कंपनी का एचआर इंडियन ही है तो ऐसे में
धोखाधड़ी होने के चांस कम ही है।
मेरा नाम अबू बकर है और मैं उत्तर प्रदेश सेवा जिला मुजफ्फरनगर जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी फेक वेबसाइट बनाना वेबसाइट इस वेबसाइट में जो एचआर सुमित कुमार के नाम से वह बहुत बड़ा फ्रॉड बहुत बड़ा धोखेबाज है नौकरी के नाम पर फ्रॉड कर रहा है धोखा दे रहा है है दुबई के दोस्तों की याद में कोई भी इस चक्कर में नहीं आया, इसमें ₹100000 का धोखा मेरे साथ हुआ है और सभी काफी लोग हैं जिनके साथ इसने मुझे पहली बार धोखा दिया है बाद में कंपनी का एग्रीमेंट पेपर दिया। वीजा दिया और फिर पकना टिकट कर दिए गए जब मैं हवाईअड्डे पर गया तो मैं स्वीकार्य हूं कि टिकट तो रद्द कर दिया है और ना आपके पास आप्रवासन पेपर है ना और ना रुकाई है तो आप दुबई कैसे जा सकते हैं तो यह बहुत बड़ा फ्रॉड है धोखेबाज है पहले ₹50000 का वीजा दुबई बुलाने के लिए उसके बाद ₹100000 लेता है तो सभी दोस्तों से अनुरोध है कि कोई भी इसके चक्कर में ना आए।पकना है और इस वेबसाइट में एचआर सुमित कुमार अपना भारतीय बनाता है वह भारतीय के नाम पर बहुत बड़ा फ्रॉड है किसी भी व्यक्ति से वेबसाइट के चक्कर में भाई बिल्कुल सौ परसेंट फ्रॉड और धोखेबाज है जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी वेब साइट