Job fraud

Name of Complainant ATA Ashraf
Date of ComplaintMarch 30, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by ATA Ashraf:

हेलो सर मैं मुंबई से हूं। मेरा नाम आता असरफ है और मेरी एक कंपनी में बात हुई वॉट्सएप पर +971543267522 कंपनी का नाम तो जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी कंपनी इस कंपनी में एक एचआर मैनेजर सुमित कुमार जो इंडिया का है उससे मेरी वीजा के लिए बात हुई दुबई में इस कंपनी में जाने के लिए उसने बोला कि 2 500 दीरम का खर्चा है मेरी कंपनी में आने के लिए 1000 वीजे का और 1500 टिकट टिकट ट्रैवल इंश्योरेंस इमीग्रेशन उसके बाद सुमित कुमार के साथ मेरी बातें डाउन हो गई उसने फर्स्ट टाइम मेरे पास ऑफर लेटर भेजा कंपनी का उसके बाद मैंने मेडिकल कराया उसके बाद अचार सुमित कुमार ने मेरे से 1000 दीरम की डिमांड करें कि आपका वीजा अप्लाई करना है फिर उसने मेरे पास दो अकाउंट नंबर भेजें फर्स्ट अकाउंट नंबर इंडिया का था एक्सिस बैंक अनिल चौधरी के नाम से और दूसरा इसके कंपनी का था ज़ुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी उसके बाद मैंने उसके बताए हुए अकाउंट में 1000 दिरहम लगाए यानी ₹23000 इंडिया के उसके बाद उसने 5 दिन बाद मेरे पास भेजा भेजा फिर 1500दिरहम की ओर डिमांड करें कि आपका टिकट कराना है और ट्रैवल इंश्योरेंस फॉर इमीग्रेशन उसके बाद मैंने उसे 1500 दिरहम और दिया 34,500 में से रूपया इंडिया के उसके बाद सुमित कुमार ने मेरा टिकट कराया 13 जनवरी का जो एचआरए कंपनी का ज़ुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी कंपनी का फिर जब हम एयरपोर्ट पर ए तो हमें मालूम हुआ कि 11 जनवरी को इसने हमारा टिकट कैंसिल करा दिया सुमित कुमार ने जो जुबेर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी का एचआर मैनेजर है फिर हमने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और बात किया +971543267522 तो सुमित कुमार बोला कि आपको 1500 दिरहम और देना पड़ेगा उसके बाद आपको इमीग्रेशन और अप्रूवल और टिकट मिलेगा कंपनी की तरफ से उसके बाद पता नहीं किस तरीके सामने उधार लेकर ब्याज पर लेकर पैसा ₹34500 सुमित कुमार के बताए हुए अकाउंट पर दोबारा फिर ट्रांसफर करें फिर बोलने लगा कि 15 दिन का टाइम चाहिए 15 दिन में मैं इमीग्रेशन और अप्रूवल और टिकट करा दूंगा 15 दिन के बाद फिर सुमित कुमार से संपर्क किया यूएई दुबई के अंदर व्हाट्सएप सी ही+971543267522 फिर सुमित कुमार बोला कि आपको 500 दिरहम और देना पड़ेगा आपका विजा रिनुअल होगा और टिकट मिलेगा और अप्रूवल पेपर मिलेगा फिर हमने जांच करी इंक्वायरी करी पता लगा कि इसमें काफी लोगों के साथ फ्रॉड और धोखा किया है जॉब के नाम पर 35 आदमियों का पता लगा कि 35 आदमी के साथ इतने फ्रॉड और धोखा किया है सुमित कुमार जो है जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी जो वेबसाइट है इस कंपनी में एचआर मैनेजर बताता है अपने को यह बहुत बड़ा फ्रॉड है बहुत बड़ा धोखेबाज है कम पैसे बताकर डबल पैसा लेता है सभी दोस्तों से सभी आदमियों से सभी लोगों से रिक्वेस्ट है हाथ जोड़कर कोई भी आदमी इस वेबसाइट के चक्कर में ना आए और नाइस सुमित कुमार के चक्कर में आए यह बहुत बड़ा फ्रॉड बहुत बड़ा धोखेबाज है 35 आदमी के साथ उसने धोखा किया है हमने पुलिस केस किया तो हमें मालूम हुआ अखबार में खबर दी थी पता लगा कि यह बहुत बड़ा फ्रॉड बहुत बड़ा धोखा बाज है 35 आदमियों के साथ जॉब के नाम पर फ्रॉड और धोकेबाज का कर रहा है यूएई दुबई में बैठकर सभी दोस्तों से रिक्वेस्ट है जिसे वीजा चाहिए वह इस वेबसाइट के चक्कर में ना आए यह नकली वेबसाइट है फर्जी वेबसाइट है धोखेबाज वेबसाइट है और यह सुमित कुमार भी बहुत बड़ा फ्रॉड है धोखेबाज है इसका यह व्हाट्सएप नंबर है+971543267522 यह फेक वेबसाइट है नकली
जब हमने पुलिस केस किया और हमें मालूम हुआ कि यह बहुत बड़ा फ्रॉड बहुत बड़ा धोखेबाज है 35 आदमी के साथ इस ने धोखा किया है 3500000 रुपए का धोखा किया है एक आदमी से ₹100000 लिया इसने यह वेबसाइट ज़ुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी कंपनी की फर्जी वेबसाइट है नकली वेबसाइट है और यह सुमित कुमार इंडिया का बताता है और कम पैसा बताता है वीजा का और डबल पैसा लेता है इसी तरीके से लोगों को फंसा रहा है भाइयों दोस्तों कोई भी इसके चक्कर में ना आए जिसे वीजा लेना है यूएई दुबई का वह डायरेक्ट ऑफिस से संपर्क करें एजेंसी से संपर्क करें मेन पावर ऑफिस से संपर्क करें यह अपने आपको मैनेजर बताकर फ्रॉड कर रहा है धोखा कर रहा है 3500000 रुपए का इसने धोखा किया है फ्रॉड किया है 35 आदमियों के साथ जिसमें मैं भी शामिल हूं अगर किसी को सबूत चाहिए तो मैं अपने व्हाट्सएप नंबर दे रहा हूं मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं इससे जो बात हुई चैटिंग जो रिकॉर्डिंग जो पैसा भेजा वह स्लिप जो वीजा दिया वह जो एग्रीमेंट ऑफर लेटर दिया वह जो टिकट नकली कर आए थे वह सब कुछ देने के लिए तैयार हूं लेकिन सब से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है इस वेबसाइट के चक्कर में कोई भी ना आए 35 आदमियों के साथ इतने फ्रॉड धोखा किया है गरीब लोगों के साथ धोखा किया है मिस्किन लोगों के साथ धोखा किया है इसलिए सबको बोल रहे हम कोई भी आदमी इस के चक्कर में ना आएं हम गरीब लोग पता नहीं पैसा कहां कहां से लाते हैं और यह लोग फ्रॉड धोखा करते हैं जॉब के नाम पर न जाने और कितने लोगों के साथ इतने फ्रॉड किया होगा धोखा किया होगा उसने ज़ुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी कंपनी का जो एचआर मैनेजर है उसने my contact number+919997330561/+919997330561

Image Uploaded by ATA Ashraf:

One thought on “Job fraud

  1. मेरा नाम आस मोहम्मद है और मैं मुस्ताबाद से हूं जिला मुजफ्फरनगर है जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी फेक वेबसाइट है इस वेबसाइट में एक सुमित कुमार है जो एचआर मैनेजर का फोटो लगा है और उसका व्हाट्सएप नंबर यह है +971543267522 जिसे मेरी बात हुई सुमित कुमार ने मुझे बोला की मुझे अपनी कम्पनी में कुछ कर्मचारियों की जरूरत है वेल्डर पलंबर कुक और एक बार का खर्चा मेरी कम्पनी में आने के लिए 2500 दिरहम है यानी की इंडिया के 60,000 हजार रूपए वीजे के फीस 1000 दिरहम और immigration aur ticket aur travelling insurance 1500 dirham sabse पहले सुमित कुमार ने हमे कंपनी का ऑफर लेटर दिया उसके बाद वीजे के लिए 1000 दिरहम लिए इंडियन 23000 हज़ार वीजे देने के बार एचआर सुमित कुमार ने मुझे टिकिट के अंदर पैसा लिया फिर से दोबारा से 1500 दिरहम 1500 दिरहम देने के बाद उसने मेरा टिकिट karya 13 जनवरी का उसके बाद जब में Airport par gaye to maloom hua aapka to 11 जनवरी को कैंसल कर दिया है सुमित कुमार ने उसके बाद मैने सुमित कुमार से संपर्क किया Watsapp par to 1500 dirham ki aur maang Kari hai एचआर सुमित कुमार ने fur me उधार लेकर सुमित कुमार को 1500 दिरहम और दिया इंडियन 34000 हजार 500 रुपया उसके बाद 34500 देने बाद भी मेरा काम नहीं हुआ दोस्तो भाई लोगो ये जुबैर मकसूद टेक्निकल सर्विस एलएलसी website fake hai fur mene police me report Kiya to Zubair maqsood technical services LLC ke khilaf police me जाकर maloom हुआ की ये website to fake hai q isne 35 आदमी की साठ धोका किया है जॉब के नाम पर फ्रॉड किया है सुमित कुमार ने मेरी एक 100000 लाख़ रुपया इस फ्रॉड हुआ है इसी तरह 34 और आदमी है जिनकी साथ भी एचआर सुमित कुमार ने जॉब के नाम पर फ्रॉड और धोका किया है 34 आदमी के साथ 3400000 लाख़ का धोका किया है एचआर सुमित कुमार जो zubair maqsood technical support LLC ka hr Sumit Kumar hai koi bhi bhai is ke chakkar mein na q ki ye website UAE Dubai ki fake hai 100%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *